- July 8, 2025
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 विकेटकीपर बल्लेबाज कौन हैं? देखिए पूरी लिस्ट

<p style="text-align: justify;">टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका बेहद अहम होती है. कुछ विकेटकीपर बल्लेबाजों ने ऐसे प्रदर्शन किए हैं जो आज भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हैं. आइये जानते हैं टेस्ट इतिहास में उन विकेटकीपरों के बारे में जिन्होंने एक ही मैच में सबसे ज्यादा रन बनाकर कीर्तिमान रच दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एंडी फ्लावर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. उन्होंने यह कारनामा 2001 में हरारे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 142 और दूसरी पारी में 199 रनों की पारी खेली थी. दो पारियों को मिलाकर उनका स्कोर 341 रन रहा जो आज तक किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एंडी फ्लावर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उसी साल, यानी 2001 में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में एंडी फ्लावर ने एक बार फिर खुद को साबित किया था. पहली पारी में उन्होंने 55 रन बनाए और दूसरी पारी में नाबाद 232 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. दोनों पारियों को मिलाकर उनका स्कोर 287 रहा, जिससे वह दो बार इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जेमी स्मिथ</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2025 में भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में नाबाद 184 रन और दूसरी पारी में 88 रन बनाए थे. कुल 272 रन बनाकर वह इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एंडी फ्लावर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एंडी फ्लावर का तीसरा शानदार प्रदर्शन 2000 में दिल्ली में भारत के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 253 रन बनाए थे. इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे ना सिर्फ विकेट के पीछे, बल्कि बल्ले से भी बेहद खतरनाक खिलाड़ी थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ऋषभ पंत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2025 में लीड्स टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत ने भारतीय क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए. कुल 252 रन बनाकर वे एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं. पंत की यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़ा,जो SENA देशों में किसी भी एशियाई विकेटकीपर ने पहली बार किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डेनिस लिंडसे </strong></p>
<p style="text-align: justify;">डेनिस लिंडसे ने 1966 में साउथ अफ्रीका के लिए खेलते हुए एक टेस्ट में 250 से ज्यादा रन बनाकर इतिहास रच दिया था. वह टेस्ट इतिहास में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर बने थे. उनका यह कारनामा आज भी क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर माना जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कुमार संगाकारा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 2002 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट में 244 रन बनाए थे. इस मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ततेंडा ताइबू</strong></p>
<p style="text-align: justify;">2005 में बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे के ततेंडा ताइबू ने पहली पारी में 85 और दूसरी पारी में 153 रन की शानदार पारियां खेलीं थी. दोनों पारियों को मिलाकर उनका कुल स्कोर 238 रन रहा और वे भी इस सूची का हिस्सा बन गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बुधी कुंदेरन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज बुधी कुंदेरन ने 1964 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 230 रन बनाए थे. यह स्कोर लंबे समय तक किसी भी भारतीय विकेटकीपर का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर रहा, जिसे हाल ही में पंत ने तोड़ दिया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुशफिकुर रहीम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने 2018 में मीरपुर टेस्ट में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहली पारी में 219 और दूसरी पारी में 7 रन बनाए थे. कुल 226 रन बनाकर वह इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं.</p>
Source