• February 8, 2023

तबाही वाले भूकंप के बाद से अब तक 435 झटके झेल चुका है तुर्किए, खौफ के साए में देश

तबाही वाले भूकंप के बाद से अब तक 435 झटके झेल चुका है तुर्किए, खौफ के साए में देश
Share

Turkiye Syria Earthquake: तुर्किए (तुर्की) और सीरिया में  सोमवार (6 फरवरी) को आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप में अब तक कुल 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप के चलते भारी नुकसान हुआ है. कई बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह गिर गईं हैं. 
  
तुर्किए के आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि कहारमनमाराश इलाके में 6 फरवरी को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद अब तक भूकंप के कुल 435 झटके दर्ज किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद से राहत और बचाव कार्य के लिए अब तक कुल 60,217 कर्मचारी और 4,746 वाहन और निर्माण उपकरण तैनात किए जा चुके हैं. 

तुर्किए में आए भूकंप के बाद दुनिया के देशों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है, कुल 70 देशों की टीमें राहत और बचाव कार्य के लिए तुर्किए पहुंच चुकी हैं. लेकिन तुर्किए का खराब मौसम राहत-बचाव के लिए बाधा बना हुआ है. 

भारत ने भेजी है सहायता
तुर्किए में आए भूकंप के बाद भारत ने भी तुर्किए के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. भारत ने राहत सामग्री, उपकरण और सैन्यकर्मियों से भरे चार सी-17 विमान. करीब 108 टन से अधिक वजन के राहत पैकेज तुर्किए भेजे हैं. 

भारत ने क्या-क्या भेजा?
एनडीआरएफ की खोज और बचाव के काम में एक्सपर्ट टीमें भारत से तुर्किए भेजी गई हैं. उनके साथ उपकरण, वाहन और डॉग स्क्वॉड और 100 से अधिक सैन्यकर्मी शामिल हैं. इन टीमों के पास  भूकंप प्रभावित इलाकों में लोगों का पता लगाने, उनको निकालने के लिए विशेष उपकरण भेजे गए हैं. जो मलबे में बचाव अभियान (सीएसएसआर) के संचालन में सक्षम हैं.  

राहत सामाग्रियों में बिजली के उपकरण, लाइटिंग इक्विपमेंट,  एयर-लिफ्टिंग बैग, चेनसॉ, एंगल कटर, रोटरी रेस्क्यू सॉ आदि शामिल हैं. इसके अलावा खास तौर पर बचाव मिशन के लिए प्रशिक्षित डॉग स्क्वायड भी भेजा गया है.

30 बेड का फील्ड हॉस्पिटल
फील्ड ऑपरेशन में 30 बिस्तरों वाली चिकित्सा सुविधा स्थापित करने के लिए उपकरण और 99 कर्मी. इसमें विभिन्न क्षेत्रों के चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हैं. चिकित्सा उपकरणों में एक्स-रे मशीन, वेंटिलेटर, ऑपरेशन-थियेटर, वाहन, एंबुलेंस, जनरेटर आदि शामिल हैं.

भारत ने तुर्किए के साथ साथ भूकंप पीड़ित सीरिया को भी C130J विमान के जरिए राहत सामग्री भेजी है. इसमें 6 टन से अधिक राहत सामग्री जिसमें 3 ट्रक सामान्य और सुरक्षात्मक गियर, आपातकालीन उपयोग की दवाएं, सीरिंज और ईसीजी मशीन, मॉनिटर और अन्य आवश्यक चिकित्सा सामग्री और उपकरण शामिल हैं.



Source


Share

Related post

Syria: Hundreds demonstrate for Druze ‘self-determination’ | World News – Times of India

Syria: Hundreds demonstrate for Druze ‘self-determination’ | World…

Share Hundreds demonstrate for Druze ‘self-determination’ (Credit: AFP) Hundreds of Druze took to the streets of Sweida in…
Syrian forces enter Druze city after deadly clashes

Syrian forces enter Druze city after deadly clashes

Share Syrian government forces entered the majority Druze city of Sweida on Tuesday (July 15, 2025), the Interior…
‘दो देशों के बीच लड़ाई से अमेरिका करता है कमाई’, बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

‘दो देशों के बीच लड़ाई से अमेरिका करता…

Share अमेरिका को लेकर दिए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से बवाल मच गया है.…