• April 15, 2023

यूएस फेड ने यूबीएस-क्रेडिट सुइस के विलय को दी मंजूरी

यूएस फेड ने यूबीएस-क्रेडिट सुइस के विलय को दी मंजूरी
Share

UBS Credit Suisse Merger: स्विट्जरलैंड के क्रेडिट सुइस बैंक (Credit Suisse Bank) और यूबीएस ग्रुप (UBS Group) के विलय पर अमेरिका के फेडरल रिजर्व (Federal Bank) ने अपनी मुहर लगा दी है. इस मामले पर जानकारी देते हुए यूएस फेड रिजर्व (US Fed Reserve) ने बताया कि यूबीएस ग्रुप एजी द्वारा क्रेडिट सुइस की अमेरिका स्थित इकाइयों के अधिग्रहण की परमिशन दे दी गई है. इस मामले पर यूबीएस ग्रुप ने अपनी मंजूरी 22 मार्च को ही मांगी थी.

कानून के हिसाब से UBS ग्रुप को करना होगा बदलाव

इसके साथ ही यूएस फेड रिजर्व के गवर्नरों के बोर्ड ने कहा है कि यूबीएस ग्रुप द्वारा क्रेडिट सुइस बैंक के अधिग्रहण के तीन महीने के भीतर बैंक को अमेरिका में अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से बदलाव करने होंगे. इसके लिए यूबीएस ग्रुप ने अपनी सहमति जता दी है. इसके साथ ही फेड रिजर्व ने यह भी कहा कि बैंक को अपनी राशि को सुरक्षित रखने के लिए और कड़े कदम उठाने होंगे और इसमें कुछ बदलाव करना होगा क्योंकि दोनों बैंक के मर्जर के बाद बैंक का आकार बहुत बड़ा हो गया है. 

अमेरिका के विलय और अधिग्रहण कानून के मुताबिक उन सभी बैंकों को विलय को यूएस फेड रिजर्व समीक्षा करता है, जहां बैंक की कुल संपत्ति 250 बिलियन डॉलर है. इसके साथ ही 10 बिलियन डॉलर से अधिक के शेयर वाली कंपनी की खरीद पर भी यह रिव्यू किया जाता है.

यूबीएस और क्रेडिट सुइस बैंक का हो रहा विलय

क्रेडिट सुइस बैंक के डूबने के बाद स्विट्जरलैंड के यूबीएस ग्रुप ने इस खरीदने का फैसला किया है. यह डील 3.3 बिलियन डॉलर में पूरी की हुई है. अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के डूबने के बाद से ही दुनिया भर के बैंकिंग क्षेत्र में हाहाकार मच गया था. इसका असर यूरोप के बैंकिंग सेक्टर पर भी दिखने लगा और स्विट्जरलैंड के 16वें सबसे बड़े बैंक क्रेडिट सुइस बैंक की डूबने की खबर आ गई.

इसके बाद इसे दिवालिया होने से बचाने के लिए यूबीएस ग्रुप ने इसके साथ विलय का फैसला ले लिया. बैंक के मर्जर को यूरोपियन यूनियन के नियमों के मुताबिक अभी अप्रूवल नहीं मिला है मगर इसपर जल्द ही फैसला लिया जा सकता है. रायटर्स के मुताबिक, ब्रिटेन में बैंक के मर्जर को मंजूरी मिल गई है.  यूबीएस ग्रुप के क्रेडिट सुइस बैंक के साथ मर्जर पर बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद इस विलय के बाद बैंक का कारोबार 5 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Pakistan Economic Crisis: डूबते पाकिस्तान को तिनके का सहारा, यहां से मिला 1 बिलियन डॉलर का वादा



Source


Share

Related post

ITR Filing: क्या होगा अगर आज आईटीआई फाइल करना मिस गए थे तो? यहां पूरी हाजिर है जानकारी

ITR Filing: क्या होगा अगर आज आईटीआई फाइल…

Share ITR Filing: भारत में हर टैक्सपेयर के लिए यह जरूरी है कि वह समय पर अपना आयकर…
क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी…

Share ITR Filing Deadline: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने में अब बस दो दिन…
Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know About India’s Nutrition Mission

Poshan Abhiyaan 2025 Explained: What You Must Know…

Share Last Updated:July 07, 2025, 16:30 IST Poshan Abhiyaan uses alignment of multiple ministries, frontline workers, technology and…