• April 29, 2023

ब्रिटेन में भारतीयों छात्रों को मिलेगी तीन सालों तक स्कॉलरशिप, छात्राओं को मिलेगा रिजर्वेशन

ब्रिटेन में भारतीयों छात्रों को मिलेगी तीन सालों तक स्कॉलरशिप, छात्राओं को मिलेगा रिजर्वेशन
Share

UK College Scholarship: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के इंपीरियल कॉलेज (Imperial Faculties of Engineering) ने मास्टर्स करने वाले भारतीय छात्रों के लिए नए स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की है. कॉलेज ने जानकारी दी कि स्कॉलरशिप प्रोग्राम का नाम फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप रखा गया है. इस प्रोग्राम के तहत कॉलेज अगले तीन सालों में 30 छात्रों को स्कॉलरशिप देगी. इसमें आधी स्कॉलरशिप महिला स्कॉलर्स के लिए रिजर्व होगी.

यूनाइटेड किंगडम ने ये घोषणा तब कि जब वहां केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह रिसर्चरों से मिलने इंपीरियल कॉलेज पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान भारत और यूके के बीच रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कॉलेज का दौरा किया.

MSC करने वालों छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी
यूनाइटेड किंगडम के इंपीरियल कॉलेज के इंजीनियरिंग, नेचुरल साइंस, मेडिकल और बिजनेस स्कूल के विभागों में MSC करने वालों छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी. इंपीरियल में वाइस-प्रोवोस्ट (शिक्षा और छात्र अनुभव) प्रोफेसर पीटर हेन्स ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भारत और यूके के बीच दो-तरफा संबंधों को समर्थन देना इंपीरियल कॉलेज की प्राथमिकता है.

पीटर हेन्स ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम आने वाले समय में भारत से और भी छात्रों का स्वागत करने के काबिल होंगे. मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इंपीरियल भारत के भावी STM-B स्कॉलर के लिए स्कॉलरशिप देने जा रहे हैं. इसके लिए 400,000 पाउंड (4 करोड़ 10 लाख) रुपये का निवेश किया जा रहा है.

50 फीसदी महिला स्कॉलर के लिए रिजर्व 
यूनाइटेड किंगडम का इंपीरियल कॉलेज अगले तीन सालों में 30 छात्रों को मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप देगा. इसके लिए आवेदन का समय अगले सेमेस्टर में शुरू होगा. इस प्रतिष्ठित फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप में से कम से कम 50 फीसदी सीट महिला स्कॉलर के लिए रिजर्व होगा. इंपीरियल कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा कि ये आने वाले समय में यूके-भारत साझेदारी के समर्थन करने में काम देगा.

ये भी पढ़ें:UK King Charles: भारतीय शास्त्रीय कलाओं पर ब्रिटेन फिदा! इस भारतीय मूल के शख्स को किंग चार्ल्स देंगे सम्मान



Source


Share

Related post

पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात, इन तीन मांगों को लेकर सड़क पर उतरे इमरान खान के समर्थक

पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात, इन तीन…

Share पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई को लेकर देश में विरोध थमने का…
पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और इमरान खान के समर्थक, एक पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान में दंगों जैसे हालात! आमने-सामने सरकार और…

Share Pakistan Violence: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सोमवार (25 नवंबर) को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री…
पीएम मोदी को बदनाम करने के चक्कर में ट्रूडो की हुई किरकिरी, अपने ही अधिकारियों को कहा ‘अपराधी’

पीएम मोदी को बदनाम करने के चक्कर में…

Share India-Canada Relations : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की परेशानी खत्म होने का नाम हीं नहीं ले…