• April 29, 2023

ब्रिटेन में भारतीयों छात्रों को मिलेगी तीन सालों तक स्कॉलरशिप, छात्राओं को मिलेगा रिजर्वेशन

ब्रिटेन में भारतीयों छात्रों को मिलेगी तीन सालों तक स्कॉलरशिप, छात्राओं को मिलेगा रिजर्वेशन
Share

UK College Scholarship: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के इंपीरियल कॉलेज (Imperial Faculties of Engineering) ने मास्टर्स करने वाले भारतीय छात्रों के लिए नए स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की है. कॉलेज ने जानकारी दी कि स्कॉलरशिप प्रोग्राम का नाम फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप रखा गया है. इस प्रोग्राम के तहत कॉलेज अगले तीन सालों में 30 छात्रों को स्कॉलरशिप देगी. इसमें आधी स्कॉलरशिप महिला स्कॉलर्स के लिए रिजर्व होगी.

यूनाइटेड किंगडम ने ये घोषणा तब कि जब वहां केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह रिसर्चरों से मिलने इंपीरियल कॉलेज पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान भारत और यूके के बीच रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कॉलेज का दौरा किया.

MSC करने वालों छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी
यूनाइटेड किंगडम के इंपीरियल कॉलेज के इंजीनियरिंग, नेचुरल साइंस, मेडिकल और बिजनेस स्कूल के विभागों में MSC करने वालों छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी. इंपीरियल में वाइस-प्रोवोस्ट (शिक्षा और छात्र अनुभव) प्रोफेसर पीटर हेन्स ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भारत और यूके के बीच दो-तरफा संबंधों को समर्थन देना इंपीरियल कॉलेज की प्राथमिकता है.

पीटर हेन्स ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम आने वाले समय में भारत से और भी छात्रों का स्वागत करने के काबिल होंगे. मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इंपीरियल भारत के भावी STM-B स्कॉलर के लिए स्कॉलरशिप देने जा रहे हैं. इसके लिए 400,000 पाउंड (4 करोड़ 10 लाख) रुपये का निवेश किया जा रहा है.

50 फीसदी महिला स्कॉलर के लिए रिजर्व 
यूनाइटेड किंगडम का इंपीरियल कॉलेज अगले तीन सालों में 30 छात्रों को मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप देगा. इसके लिए आवेदन का समय अगले सेमेस्टर में शुरू होगा. इस प्रतिष्ठित फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप में से कम से कम 50 फीसदी सीट महिला स्कॉलर के लिए रिजर्व होगा. इंपीरियल कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा कि ये आने वाले समय में यूके-भारत साझेदारी के समर्थन करने में काम देगा.

ये भी पढ़ें:UK King Charles: भारतीय शास्त्रीय कलाओं पर ब्रिटेन फिदा! इस भारतीय मूल के शख्स को किंग चार्ल्स देंगे सम्मान



Source


Share

Related post

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते?  इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों…

Share Donald Trump Won: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को बहुत आसानी से…
जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार मौत के घाट, तोड़ी 25 हड्डियां

जल्लाद बना पाकिस्तानी पिता, मासूम बेटी को उतार…

Share UK British-Pakistani Girl Murder: ब्रिटिश-पाकिस्तानी लड़की सारा शरीफ़ (10) की मौत से जुड़े मामले में उसके पिता…
Sara Sharif Case: Father Of Pak-British Girl, 10, “Hit Her Like Crazy” And Made Her Do Sit-Ups All Night

Sara Sharif Case: Father Of Pak-British Girl, 10,…

Share The father of Sara Sharif, a British-Pakistani 10-year-old girl whose death sparked an international manhunt last year,…