• April 29, 2023

ब्रिटेन में भारतीयों छात्रों को मिलेगी तीन सालों तक स्कॉलरशिप, छात्राओं को मिलेगा रिजर्वेशन

ब्रिटेन में भारतीयों छात्रों को मिलेगी तीन सालों तक स्कॉलरशिप, छात्राओं को मिलेगा रिजर्वेशन
Share

UK College Scholarship: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के इंपीरियल कॉलेज (Imperial Faculties of Engineering) ने मास्टर्स करने वाले भारतीय छात्रों के लिए नए स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की है. कॉलेज ने जानकारी दी कि स्कॉलरशिप प्रोग्राम का नाम फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप रखा गया है. इस प्रोग्राम के तहत कॉलेज अगले तीन सालों में 30 छात्रों को स्कॉलरशिप देगी. इसमें आधी स्कॉलरशिप महिला स्कॉलर्स के लिए रिजर्व होगी.

यूनाइटेड किंगडम ने ये घोषणा तब कि जब वहां केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह रिसर्चरों से मिलने इंपीरियल कॉलेज पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान भारत और यूके के बीच रिश्तों को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कॉलेज का दौरा किया.

MSC करने वालों छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी
यूनाइटेड किंगडम के इंपीरियल कॉलेज के इंजीनियरिंग, नेचुरल साइंस, मेडिकल और बिजनेस स्कूल के विभागों में MSC करने वालों छात्रों को स्कॉलरशिप मिलेगी. इंपीरियल में वाइस-प्रोवोस्ट (शिक्षा और छात्र अनुभव) प्रोफेसर पीटर हेन्स ने स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि भारत और यूके के बीच दो-तरफा संबंधों को समर्थन देना इंपीरियल कॉलेज की प्राथमिकता है.

पीटर हेन्स ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि हम आने वाले समय में भारत से और भी छात्रों का स्वागत करने के काबिल होंगे. मुझे ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इंपीरियल भारत के भावी STM-B स्कॉलर के लिए स्कॉलरशिप देने जा रहे हैं. इसके लिए 400,000 पाउंड (4 करोड़ 10 लाख) रुपये का निवेश किया जा रहा है.

50 फीसदी महिला स्कॉलर के लिए रिजर्व 
यूनाइटेड किंगडम का इंपीरियल कॉलेज अगले तीन सालों में 30 छात्रों को मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप देगा. इसके लिए आवेदन का समय अगले सेमेस्टर में शुरू होगा. इस प्रतिष्ठित फ्यूचर लीडर्स स्कॉलरशिप में से कम से कम 50 फीसदी सीट महिला स्कॉलर के लिए रिजर्व होगा. इंपीरियल कॉलेज के प्रोफेसर ने कहा कि ये आने वाले समय में यूके-भारत साझेदारी के समर्थन करने में काम देगा.

ये भी पढ़ें:UK King Charles: भारतीय शास्त्रीय कलाओं पर ब्रिटेन फिदा! इस भारतीय मूल के शख्स को किंग चार्ल्स देंगे सम्मान



Source


Share

Related post

ट्रंप ने भारतीयों के लिए खड़ी कर दी एक और मुसीबत! वीजा को लेकर बदलने वाले हैं नियम

ट्रंप ने भारतीयों के लिए खड़ी कर दी…

Share US Change Visa Policy: अमेरिकी रिपब्लिकन सीनेटर रिक स्कॉट और जॉन कैनेडी ने एक प्रस्ताव पेश किया…
अमेरिका से प्रेमी की तलाश में पाकिस्तान पहुंची अमेरिकी महिला, जानें फिर क्या हुआ आगे

अमेरिका से प्रेमी की तलाश में पाकिस्तान पहुंची…

Share US Woman travelled to PAK for Love : लोग अक्सर प्यार में हदें पार कर देते हैं,…
UK Castle Worth Rs 225 Crore Goes For Sale For First Time In 700 Years

UK Castle Worth Rs 225 Crore Goes For…

Share A castle straight out of a fairytale is up for sale for the first time in nearly…