• December 7, 2024

‘तुरंत बंद करो हिंदू विरोधी हमले’, अमेरिकी नेता ने बांग्लादेश के हालात पर जताई चिंता, जानें और

‘तुरंत बंद करो हिंदू विरोधी हमले’, अमेरिकी नेता ने बांग्लादेश के हालात पर जताई चिंता, जानें और
Share

Violence on Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में अब पूरी दुनिया में आवाज उठ रही है. अमेरिकी कांग्रेस के नेता राजा कृष्णमूर्ति ने इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में फैली अशांति पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से मानवाधिकारों को बनाए रखने, कानूनी सुरक्षा की गारंटी देने और हिंदुओं पर हो रहे हमले का समाप्त करने का आग्रह किया. 

‘हिंदुओं के खिलाफ हिंसा अस्वीकार्य’

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य लोगों के खिलाफ जारी हिंसा अस्वीकार्य है और इसे तुरंत समाप्त किया जाना चाहिए.” बांग्लादेश में यह अशांति 25 अक्टूबर को चटगांव में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर भगवा ध्वज फहराने के आरोप में चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ दर्ज किए गए राजद्रोह के मामले के बाद और तेज हो गई.

उनकी गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में अलग-अलग जगहों पर खूब विरोध प्रदर्शन हुए. प्रदर्शन इतना हिंसक हो उठा कि चटगांव कोर्ट के बाहर चिन्मय दास के अनुयायियों और बांग्लादेश के अधिकारियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक वकील की मौत हो गई.

इस्कॉन कोलकाता के अनुसार, आदिपुरुष श्याम दास और रंगनाथ दास ब्रह्मचारी को 29 नवंबर को हिरासत में लिया गया था, जब वे हिरासत में लिए गए चिन्मय कृष्ण दास से मिलने गए थे. संगठन के उपाध्यक्ष राधा रमन ने यह भी दावा किया कि दंगाइयों ने अशांति के दौरान बांग्लादेश में इस्कॉन केंद्र में तोड़फोड़ की.

चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्रालय का बयान

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा और चरमपंथी बयानबाजी पर चिंता व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत ने बांग्लादेश के सामने अल्पसंख्यकों पर लक्षित हमलों के मुद्दे को लगातार उठाया है. इस बीच भारत ने विदेश सचिव 9 दिसंबर 2024 को बांग्लादेश का दौरा करेंगे. संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस मामले में निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी कानूनी प्रक्रिया अपनाए जाने की उम्मीद करता है.

ये भी पढ़ें: ‘दोगलापन छोड़े पाकिस्तान’, मसूद अजहर मामले में भारत की फटकार, जैश चीफ के खिलाफ एक्शन की मांग




Source


Share

Related post

‘Ended 8 Wars’: Trump Justifies Accepting Machado’s Nobel Peace Prize

‘Ended 8 Wars’: Trump Justifies Accepting Machado’s Nobel…

Share Last Updated:January 17, 2026, 11:07 IST Trump said Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif had personally thanked him…
बांग्लादेश में एक और हिंदू पर हमला, टीचर के घर को फूंका, जानें पूरा केस

बांग्लादेश में एक और हिंदू पर हमला, टीचर…

Share बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला सिलहट…
‘Will Shoot First, Ask Questions Later’: Denmark Amid US Threats Over Greenland Takeover

‘Will Shoot First, Ask Questions Later’: Denmark Amid…

Share Last Updated:January 09, 2026, 08:32 IST The remark from Danish Defence Ministry came after US President Donald…