• December 31, 2024

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा संग सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, सामने आया वीडियो

ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा संग सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, सामने आया वीडियो
Share

Virat Kohli And Anushka Sharma 2025 New Year: विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. सीरीज के चार टेस्ट खेले जा चुके हैं. अब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 03 जनवरी, 2025 से खेला जाएगा. इससे पहले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में वाइफ अनुष्का शर्मा संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए निकले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी नजर आए. बता दें कि टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के लिए सिडनी में मौजूद हैं. 

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा सिडनी की गलियों में नजर आए. इस दौरान कोहली और अनुष्का एक दूसरे का हाथ पकड़कर चल रहे थे. यहां देखें वीडियो…

अब तक सीरीज में फ्लॉप रहे कोहली 

बता दें कि विराट कोहली अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगभग फ्लॉप ही दिखाई दिए हैं. उन्होंने 4 मैचों की 7 पारियों में बैटिंग करते हुए 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक निकला है. बाकी 6 पारियों में उन्होंने 05, 07, 11, 03, 05 और 36 रन बनाए हैं. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में कोहली के बल्ले से शतक देखने को मिला था. 

सीरीज में ऑस्ट्रेलिया आगे

चार मैच पूरे हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से आगे है. टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की थी. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत हासिल की थी. फिर एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद गाबा में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. बारिश के कारण गाबा टेस्ट ड्रॉ हुआ. फिर मेलबर्न में खेले गए सीरीज के चौथा टेस्ट में टीम इंडिया ने 184 रनों से हार का सामना किया. अब सीरीज का पांचवां टेस्ट सिडनी में 03 जनवरी से खेला जाएगा. 

 

ये भी पढे़ं…

यशस्वी जायसवाल के विकेट का एकदम नया एंगल आया सामने, बांग्लादेश से है कनेक्शन; जानें पूरा मामला




Source


Share

Related post

4 जून को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, कहा- ‘जिन्हें हमने खो दिया, उन परिवारों के बारे में…’

4 जून को याद कर भावुक हुए विराट…

Share विराट कोहली 4 जून की उस घटना को याद कर इमोशनल हो गए, जो क्रिकेट इतिहास की…
एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे संजू सैमसन, अब कर रहे हैं इसकी तैयारी

एशिया कप में टॉप आर्डर में नहीं खेलेंगे…

Share संजू सैमसन पिछले कई समय से टी20 क्रिकेट में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर रहे थे,…
शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में शामिल, श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका, इस रिपोर्ट में दावा

शुभमन गिल नहीं होंगे एशिया कप टीम में…

Share अजीत अगरकर की अगुवाई में पुरुष राष्ट्रीय चयन समिति मंगलवार, 19 अगस्त को एशिया कप टीम चुनने…