• February 27, 2024

वोडाफोन आइडिया के आयेंगे अच्छे दिन, कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी – डेट के जरिए 45000 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी

वोडाफोन आइडिया के आयेंगे अच्छे दिन, कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी – डेट के जरिए 45000 करोड़ रुपये जुटाने को दी मंजूरी
Share

Vodafone Idea Update: वित्तीय संकट का सामना कर रही देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 20,000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने पर अपनी मुहर लगा दी है. ये फंड इक्विटी या फिर इक्विटी लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए जुटाया जाएगा. कंपनी ने बताया कि 2 अप्रैल 2024 को कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स की बैठक बुलाएगी जिसमें इसमें मंजूरी मिल जाने के बाद आने वाली तिमाही में फंड जुटाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. 

रेग्यूलेटरी फाइलिंग में किया सूचित

स्टॉक एक्सचेंज के पास दाखिल किए गए रेग्यूलेटरी फाइलिंग में वोडाफोन आइडिया ने बताया कि 27 फरवरी 2024 को कंपनी की हुई बैठक में इक्विटी के जरिए 20000 करोड़ रुपये जुटाने को अपनी मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने मैनेजमेंट को इंटरमीडियेरीज, बैंकर्स और वकीलों के नियुक्त करने को भी मंजूरी दे दी है जिससे फंड जुटाने की कवायद को पूरा किया जा सके. 2 अप्रैल 2024 को कंपनी के शेयरहोल्डर्स की बैठक होगी जिसमें फंड जुटाने की मंजूरी ली जाएगी. कंपनी ने बताया कि पोस्ट-शेयरहोल्डर्स अप्रूवल के बाद आने वाले तिमाही में इक्विटी फंड जुटाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. 

45000 करोड़ रुपये जुटाया जाएगा

कंपनी ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया कि फंड जुटाने की इस कवायद में वादे के मुताबिक प्रमोटर्स भी हिस्सा लेंगे. कंपनी ने बताया कि अपने लेंडर्स के साथ भी कर्ज के जरिए फंडिंग को लेकर चर्चा कर रही है जो कि इक्विटी के जरिए फंड जुटाने के बाद पूरा किया जाएगा. इक्विटी और डेट के जरिए कंपनी कुल 45000 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी पर कुल बैंक कर्ज फिलहाल 4500 करोड़ रुपये है.  

5जी सेवा किया जाएगा रोलआउट 

कंपनी ने बताया कि इक्विटी और डेट फंड के जरिए कंपनी 4जी कवरेज को बढ़ाने के साथ 5जी सेवा के रोलआउट के साथ विस्तार योजना पर खर्च करेगी. इस निवेश के जरिए कंपनी को प्रतिस्पर्धा में खुद को बोहतर करने के साथ बेहतर कस्टमर सर्विस दे सकेगी. 

ये भी पढ़ें 

Mutual Fund: सेबी ने म्यूचुअल फंड्स से कहा, स्मॉलकैप – मिडकैप फंड्स में निवेश से जुड़े जोखिमों की दें निवेशकों को जानकारी



Source


Share

Related post

वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ, प्रीपेड पोस्टपेड दरों में बढ़ोतरी 4 जुलाई से लागू

वोडाफोन आइडिया ने भी महंगा किया मोबाइल टैरिफ,…

Share Voadfone Idea Tariff Hike: रिलांयस जियो और भारतीय एयरटेल के बाद देश की तीसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी…
वोडाफोन आइडिया ने घोषित किए तिमाही नतीजे, चौथी तिमाही में कंपनी को हुआ 7675 करोड़ का नुकसान

वोडाफोन आइडिया ने घोषित किए तिमाही नतीजे, चौथी…

Share Vodafone Idea Q4 Results: देश की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल सर्विसेज देने वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया के…
कुमार मंगलम बिरला बोले, वोडाफोन आइडिया को मिली नई जिंदगी, करेगी स्मार्ट वापसी

कुमार मंगलम बिरला बोले, वोडाफोन आइडिया को मिली…

Share Vodafone Idea Stock Price: आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि टेलीकॉम कंपनी…