• August 15, 2025

गुरुवार को किसने की सबसे ज्यादा कमाई? जानें बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब

गुरुवार को किसने की सबसे ज्यादा कमाई?  जानें बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब
Share

इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्मों की बाढ़ आई हुई हैं. जहां गुरुवार को कुली और वॉर 2 रिलीज हुई तो थिएटर में पहले से सन ऑफ सरदार 2,, धड़क 2, सैयारा, महावतार नरसिम्हा और किंगडम भी मौजूद हैं. चलिए यहां जानते गुरुवार को बॉक्स ऑफिस का हिसाब-किताब कितना रहा?

वॉर 2 ने गुरुवार को कितनी की कमाई?
‘वॉर 2’ वाईआरएफ यूनिवर्स की छठी फिल्म है. ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ये फिल्म गुरुवार, 14 अगस्त को सिनेमाघरों मे रिलीज हुई. इस एक्शन पैक्ड फिल्म को पहले दिन दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और इसने शानदार ओपनिंग की है. सैकनिल्क के मुताबिक ‘वॉर 2’ ने ओपनिंग डे पर 52.50 करोड़ कमाए हैं.

‘कुली’ ने गुरुवार को कितना किया कलेक्शन?
रजनीकांत की कुली साल की मच अवेटेड फिल्म थी. ये मूवी भी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन और पूजा हेगड़े ने अहम रोल प्ले किया है. कुली की धुआंधार ओपनिंग हुई है और ये सभी फिल्मों को पीछे छोड़कर साल की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन गई है. वहीं सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक ‘कुली’ ने रिलीज के पहले दिन 65 करोड़ का कलेक्शन किया है

वॉर 2' से 'कुली' और 'सैयारा' तक, गुरुवार को किसने की सबसे ज्यादा कमाई?  जानें बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब.

सन ऑफ सरदार 2 ने कितना किया गुरुवार को कलेक्शन
सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नही कर पाई है. फिल्म की शुरुआत तो ठीक रही थी लेकिन उसके बाद  दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई में काफी गिरावट आई. वहीं गुरुवार को वॉर 2 और कुली के आने पर इसका ब़ॉक्स ऑफिस पर पैकअप ही हो गया. सैकनिल्क के मुताबिक सन ऑफ सरदार 2 ने दूसरे गुरुवार महज 10 लाख की कमाई की है.

वॉर 2' से 'कुली' और 'सैयारा' तक, गुरुवार को किसने की सबसे ज्यादा कमाई?  जानें बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब

सैयारा ने चौथे गुरुवार कितनी की कमाई?
मोहित सूरी निर्देशित फिल्म सैयारा ने खूब धूम मचाई है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस म्यूजिकल लव स्टोरी को दर्शकों से खूब प्यार मिला है. हालांकि वॉर 2 और कुली के आने से सैयारा की कमाई को जबरदस्त झटका लगा है और ये पहली बार चौथे गुरुवार को लाखों में सिमटी नजर आई. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक सैयारा ने रिलीज के चौथे गुरुवार को 25 लाख की कमाई की है. इसी के साथ सैयारा का 28 दिनों का कुल कलेक्शन 322.85 करोड़ रुपये हो गया है.

वॉर 2' से 'कुली' और 'सैयारा' तक, गुरुवार को किसने की सबसे ज्यादा कमाई?  जानें बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब

महावतार नरसिम्हा ने तीसरे गुरुवार कितनी की कमाई? 
अश्विन कुमार की एनिमेटेड पौराणिक ड्रामा “महावतार नरसिम्हा” बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है.  10-15 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फ़िल्म राक्षसराज हिरण्यकश्यप, उसके भक्ति-विरोधी पुत्र प्रह्लाद और भगवान विष्णु के भयंकर नरसिंह अवतार की दिव्य कथा पर आधारित है, हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भाषाओं में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म ने दर्शकों का दिल ही नहीं जीता बॉक्स ऑफिस भी लूट दिया है. सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 21वें दिन यानी तीसरे गुरुवार को नई रिलीज वॉर 2 और कुली से मुकाबले के बावजजूद 2.70 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ महावतार नरसिम्हा का 21 दिनों का कुल कलेक्शन 188.45 करोड़ रुपये हो गया है.

वॉर 2' से 'कुली' और 'सैयारा' तक, गुरुवार को किसने की सबसे ज्यादा कमाई?  जानें बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब

ये भी पढ़ें:-पहले ही दिन ‘कुली’ की तबाही से थर्राया बॉक्स ऑफिस, साल की सभी फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को दी मात, बनाया ये तगड़ा रिकॉर्ड



Source


Share

Related post

लहंगा पहन सबा आजाद ने ऋतिक रोशन संग दिए पोज, ब्लू सूट-बूट में खूब जचे एक्टर

लहंगा पहन सबा आजाद ने ऋतिक रोशन संग…

Shareलहंगा पहन सबा आजाद ने ऋतिक रोशन संग दिए पोज, ब्लू सूट-बूट में खूब जचे एक्टर Source Share
‘छावा’-‘कांतारा- चैप्टर 1’ को पछाड़ ये फिल्म बनी 2025 की सबसे बड़ी हिट

‘छावा’-‘कांतारा- चैप्टर 1’ को पछाड़ ये फिल्म बनी…

Share 2025 में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक, कई शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं. कई फिल्मों ने…
Jr NTR injured: ‘WAR 2’ actor hurt during shoot; advised ‘couple weeks rest’ | – The Times of India

Jr NTR injured: ‘WAR 2’ actor hurt during…

Share Tollywood superstar Jr NTR sustained a minor injury while on the sets of an Ad shoot at…