- November 27, 2024
वाशिंगटन सुंदर ने की 140 की स्पीड से बॉलिंग! कैसे स्पिनर ने कर दिया ये कारनामा?
Washington Sundar Bowling Speed IND vs AUS Perth Test: क्रिकेट में एक स्पिन गेंदबाज आमतौर पर 80-90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करता है. वहीं कुछ स्पिनर 105 की रफ्तार तक भी बॉलिंग करते हैं. अब अगर हम कहें कि एक भारतीय स्पिन गेंदबाज ने 140.6 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी है, तो क्या आप विश्वास कर पाएंगे. दरअसल वाशिंगटन सुंदर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी बॉलिंग स्पीड को 140.6 किमी प्रतिघंटा दिखाया गया है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया था, जिसकी दोनों पारियों में वाशिंगटन सुंदर ने कुल 17 ओवर गेंदबाजी की और 17 विकेट लिए थे. सुंदर द्वारा साझा की गई तस्वीर पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी की है. एक तरफ मिचेल मार्श 48 गेंद में 31 रन बनाकर खेल रहे थे, वहीं एलेक्स केरी नए-नए क्रीज पर आए थे. तभी स्पीडोमीटर में संभवतः कोई तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण सुंदर की गेंद की स्पीड 140.6 किमी प्रतिघंटा दिखाई गई. एक स्पिन गेंदबाज के लिए इस रफ्तार से गेंदबाजी करना संभव नहीं है.
बताते चलें कि भारतीय स्क्वाड में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के होते हुए भी वाशिंगटन सुंदर को पर्थ टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी. गेंदबाजी में जहां उन्होंने दो विकेट लिए, दूसरी ओर बैटिंग करते हुए दोनों पारियों में उन्होंने 4 और 29 रन की पारी खेली थी.
What a wonderful win and more wonderful thing was an Indian spinner #WashingtonSundar bowled with a speed more than 140 KMPH in this match. #yashaswiJaiswal should be the MOM and #Jaspritbumrah𓃵 also equally deserves.
😂😂😂#INDvAUS #BGT2025 pic.twitter.com/diQx7CcT9e
— Ashok Kumar Singh (@GlobalHindu2020) November 25, 2024
दुनिया में सबसे तेज स्पिन गेंद
स्पिन गेंदबाजी में भी बहुत बार मीडियम पेस बॉलिंग जैसी स्पीड दर्ज की जा चुकी है. क्रुणाल पांड्या का ही उदाहरण ले लें तो उन्होंने IPL 2020 में 112.5 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. वहीं दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले स्पिनर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी हैं. अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में 134 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से बॉलिंग की थी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: ऑक्शन में तो बिक गए ये 10 खिलाड़ी, लेकिन प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलेगा मौका! देखें लिस्ट