• November 17, 2024

75 फिल्में साइन करने के बाद इस एक्टर को दिलीप कुमार से मिली फिल्में छोड़ने की सलाह

75 फिल्में साइन करने के बाद इस एक्टर को दिलीप कुमार से मिली फिल्में छोड़ने की सलाह
Share

Govinda News: गोविंदा इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अपने करियर में उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. उन्होंने हीरो नंबर वन, हद कर दी आपने, दूल्हे राजा, कुली नंबर 1, पार्टनर जैसी फिल्में की हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत में 21 साल की उम्र में एक साथ 75 फिल्में साइन कर ली थीं और 16 दिन तक वो सो नहीं पाए थे.

गोविंदा ने बताया था- मैं फिल्म लाइन में कहां आया, मुझे फिल्म लाइन थमाई गई. ऊपर वाले ने फिल्म लाइन दी थी कि भईया इसे संभालिए. 

जब दिलीप कुमार ने दी गोविंदा को सलाह

एक्टर बताया था कि दिलीप कुमार ने गोविंदा को 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी. इस पर गोविंदा ने कहा था- मैं पैसे खा गया हूं कैसे लौटाऊंगा? दिलीप कुमार ने गोविंदा को ये कहकर मनाया था  कि भगवान कोई न कोई रास्ता देंगे. फिर गोविंदा ने उनकी बात मान ली थी.

बीमार हो जाते थे गोविंदा

गोविंदा ने ये भी बताया था कि लगातार काम करने की वजह से वो सेट पर बीमार हो जाते थे और उन्हें अक्सर हॉस्पिटल लेकर जाना पड़ता था. उन्होंने बताया था कि एक बार वो 16 दिन तक सोए नहीं थे क्योंकि वो लगातार 2 हफ्ते से ज्यादा से काम कर रहे थे.

गोविंदा ने फिल्म लव 86 से 1986 में डेब्यू किया था. उन्होंने उस दौर में इल्जाम, सदा सुहागन, प्यार करके देखो, पाप को जला कर राख कर दूंगा, जीते हैं शान से जैसी फिल्में की थीं.

बता दें कि गोविंदा की तबियत फिलहाल ठीक नहीं है. कुछ समय पहले उनके पैर में गोली लग गई थी. गोविंदा से गलती से बंदूक चल गई थी,जिस वजह से उन्हें गोली लगी थी. इसके बाद वो हॉस्पिटल में एडमिट रहे थे. अब हाल ही में गोविंदा एक रोड शो में गए थे जहां उनकी तबियत खराब हो गई और वो वापस मुंबई आ गए.

ये भी पढ़ें- ‘सॉरी धनुष…’ 10 करोड़ का नोटिस मिलने पर नयनतारा ने मांगी माफी? जानें क्या है वायरल वीडियो का सच



Source


Share

Related post

‘गोविंदा को बेटा चाहिए, मैं मर भी जाऊं तो चलेगा’, जब सुनीता ने डिलीवरी रूम में डॉक्टर से कहा ये

‘गोविंदा को बेटा चाहिए, मैं मर भी जाऊं…

Share एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा 4 दशकों से साथ हैं. दोनों की लव स्टोरी काफी…
Teen Among Two Dead At Mumbai’s Dahi Handi Celebrations, Dozens Hospitalised

Teen Among Two Dead At Mumbai’s Dahi Handi…

Share Last Updated:August 16, 2025, 23:42 IST The festivities turned tragic as two ‘govindas’ died, including a 14-year-old…
Raveena Tandon once shut down talk of Govinda’s career decline: ‘I don’t think this industry has ever seen an actor as talented…’ | – Times of India

Raveena Tandon once shut down talk of Govinda’s…

Share Raveena Tandon has defended Govinda, attributing his career slowdown to changing industry trends rather than a lack…