• September 15, 2023

कौन हैं कांग्रेस विधायक मामन खान, जिनकी नूंह हिंसा में हुई गिरफ्तारी? जानिए कैसे हुए अरेस्ट

कौन हैं कांग्रेस विधायक मामन खान, जिनकी नूंह हिंसा में हुई गिरफ्तारी? जानिए कैसे हुए अरेस्ट
Share

Maman Khan: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में पुलिस अब एक्शन मोड में आ चुकी है. यही कारण है कि मोनू मानेसर के बाद अब हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा की साजिश रचने के आरोप में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गुरुवार यानी 14 सितंबर देर रात को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. मामन को आज कोर्ट में भी पेश किया जाएगा. नूंह में हुई हिंसा की वजह से कई लोगों ने जान भी गंवाई थी. 

हरियाणा पुलिस का दावा है कि उनके पास विश्व हिंदू परिषद की यात्रा के दौरान हुई हिंसा में कांग्रेस विधायक की संलिप्तता के ‘पर्याप्त सबूत’ थे. हालांकि मामन खान का कहना है कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है. हाईकोर्ट का रुख करते हुए अपनी अग्रिम जमानत में कांग्रेस विधायक ने कहा था कि उन्हें इस पूरे मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही है. वो 26 जुलाई से 1 अगस्त तक गुरुग्राम स्थित अपने आवास पर थे. दरअसल मामन खान ने मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इस गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की थी. उनकी याचिका पर 19 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी. 

कैसे हुई गिरफ्तारी? 

गिरफ्तारी से पहले मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मामन को 25 अगस्त को नोटिस भेजा था जिसमें उन्हें 31 अगस्त की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह जांच में शामिल नहीं हुए. इसके बाद पांच सितंबर को मामन को पहला नोटिस भेजा गया. इस नोटिस के जवाब में उन्होंने मेडिकल भेज दिया और बुखार का हवाला देते हुए खुद उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद दस सितंबर को एक बार फिर जांच में शामिल होने के लिए मामन को नूंह पुलिस लाइन बुलाया गया, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे. 

इसके बाद मामन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गए और याचिका डालकर पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिए तर्क दिया कि इस पूरे मामले में सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए उन्हें मोहरा बना रही है. हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नूंह हिंसा मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए मामन को निचली अदालत में याचिका डालने की सलाह देते हुए अगली तारीख दे दी. विधायक मामन की तरफ से कहा गया था कि जब यह घटना हुई थी तब वह इस इलाके में थे ही नहीं, जबकि पुलिस का कहना है कि उनके पास मामन के खिलाफ सबूत मौजूद है.

कौन हैं मामन खान? 

मामन खान हरियाणा की फिरोजपुर झिरका सीट से कांग्रेस विधायक हैं. वह नूंह जिले की नगीना तहसील के अंतर्गत आने वाले भादस गांव से आते हैं. उनका यह गांव नूंह से सिर्फ 18 किलोमीटर की दूरी पर है और इस गांव में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं. विधायक के अलावा कांग्रेस नेता मामन एक इंजीनियर भी हैं. उन्होंने बेंगलुरु से सिविल में बी.टेक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनके चार बच्चें हैं जिनमें एक बेटा और तीन बेटियां हैं.

मामन खान पर क्या हैं आरोप? 

मामन खान पर 31 जुलाई 2023 को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को भड़काने के आरोप हैं. गिरफ्तारी से पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी मामन खान की हिंसा के दौरान की भूमिका का जिक्र किया था. गृह मंत्री अनिल विज ने अपने एक बयान में कहा कि कांग्रेस विधायक मामन खान के खिलाफ ऐसे सबूत हैं, जिससे पता चलता है कि कांग्रेस नेता मामन दिन इलाकों में हिंसा हुई थी वहां का दौरा था.

क्या है पूरा मामला? 

31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकली थी. जिस पर भीड़ ने पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. इस हमले के कारण नूंह, गुरुग्राम, पलवल, रेवाड़ी, फरीदाबाद, सहित आसपास के क्षेत्रों में सांप्रादायिक हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में छह लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी. मारे गए लोगों में से ज्यादातर जलाभिषेक यात्रा पर हुए हमले के घायल हुए थे.

यह भी पढ़ें: नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस का एक्शन



Source


Share

Related post

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद…

Share Weather Forecast: उत्तर भारत से लेकर पहाड़ी और पूर्वोत्तर के राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है.…
BJP vs Congress Over Donald Trump’s “ Million ‘India Fund” Claim

BJP vs Congress Over Donald Trump’s “$21 Million…

Share New Delhi: The BJP lashed out at the Congress, accusing it of seeking foreign funds to stop…
दिल्ली में जीत के बाद पीएम मोदी ने क्यों की यूपी के CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ?

दिल्ली में जीत के बाद पीएम मोदी ने…

Share दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (8 फरवरी, 2025)…