• May 16, 2024

क्यों मिल रही है देशभर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी? रॉ के पूर्व अधिकारी ने कर दिया खुलास

क्यों मिल रही है देशभर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी? रॉ के पूर्व अधिकारी ने कर दिया खुलास
Share

Bomb Threats In Schools: देश के अलग-अलग राज्यों में पिछले कुछ दिनों में स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. दिल्ली-एनसीआर, जयपुर और फिर कानपुर में सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसे अफवाह बताया और कहा है कि इसकी जांच की जा रही है.  

हनुमंत विहार के गुलमोहर विहार पब्लिक स्कूल, गुजैनी के केडीएमए स्कूल, कौशलपुरी के सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, सिंहपुर कछार के चिंटल स्कूल, सिविल लाइंस के वीरेंद्र स्वरूप स्कूल, कैंट और अर्मापुर के केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.  लगातार मिल रही धमकियों की वजह से सभी के मन में यही सवाल आ रहा है कि चुनाव के समय अचानक से ऐसे धमकी भरे मेल क्यों आ रहे हैं. इसको लेकर रॉ के पूर्व अधिकारी आरएसएन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. 

‘ध्यान भटकाने की कोशिश’ 

इसको लेकर रॉ के पूर्व अधिकारी ने कहा, ‘हम देख रहे हैं कि नाइजीरिया से लेकर पकिस्तान तक एक जिहादी विचारधारा ही ऐसी विचारधारा है, जो कि बच्चों को और स्कूलों को निशाना बनाती हैं. हम ना भूले कि किस तरह से पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल को निशाना बनाया गया था. इसी तरह से अफगानिस्तान में भी स्कूलों को निशाना बनाया गया. इस तरह की धमकी देकर आतंकी संगठन लोगों का ध्यान भटकाते हैं. वो सुरक्षा एजेंसियों को परेशान करने के लिए भी ऐसा करते हैं.

‘कई पार्टियों को मिलेगा पॉलिटिकल माइलेज’

उन्होंने आगे कहा, अगर हम इसे अफवाह मानकर चलेंगे तो इसी अफवाह के दौरान सच में भी ऐसा किया जा सकता है. इससे देश में कई पार्टियों को पॉलिटिकल माइलेज मिलेगा. खासकर चुनाव के समय विपक्ष के लोग कहेंगे की आप के पास तो बहुत सारे वार्निंग आए थे. इसके पास कार्रवाई करने का समय भी बहुत था. इसके बाद भी चूक हुई है, लेकिन हमें अभी सतर्क रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़े: Lok Sabha Election 2024: पूरा देश छोड़ रायबरेली का ‘रण’ जीतने में ही क्यों जुटी हैं प्रियंका गांधी? यहां समझिए पर्दे के पीछे का खेल



Source


Share

Related post

Former J&K DGP Shesh Paul Slams Authorities Over Delhi Pollution: ‘Humanitarian Crisis’

Former J&K DGP Shesh Paul Slams Authorities Over…

Share Last Updated:November 09, 2025, 21:51 IST Former J&K DGP called Delhi’s worsening air quality a humanitarian crisis,…
Delhi Man Loses Rs 10 Lakh To Fake Cops Accusing Him Of Involvement In Pulwama Attack

Delhi Man Loses Rs 10 Lakh To Fake…

Share Last Updated:November 04, 2025, 08:21 IST The incident reportedly occurred in August and the FIR was registered…
पड़ रही बर्फ, माइनस में पहुंच गया पारा, जानें यूपी-दिल्ली, बिहार को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

पड़ रही बर्फ, माइनस में पहुंच गया पारा,…

Share देश के तमाम हिस्सों से बारिश का दौर लगभग खत्म हो चुका है. अब मैदानी इलाकों में…