• August 2, 2024

30 सालों से सोई नहीं ये महिला, इतना जाग लिया कि अब नींद भी नहीं आती

30 सालों से सोई नहीं ये महिला, इतना जाग लिया कि अब नींद भी नहीं आती
Share

एक दिन भी किसी की नींद पूरी ना हो तो दूसरे दिन झपकियां आने लगती है. जी चाहता है बस सोते रहें, लेकिन एक ऐसी महिला की कहानी अब सामने आ गई है, जो 30 सालों से सोई नहीं है.

एक तरफ ऐसी राजकुमारी की बात करते हैं, जो स्लीपिंग ब्यूटी है. यानी कि सोती रहती है तो वहीं एक ऐसी महिला के बारे में आपको बताते हैं जो 30 सालों से जाग ही रही है. यकीन नहीं हो रहा ना… पर ऐसा हुआ है.

एक तरफ ऐसी राजकुमारी की बात करते हैं, जो स्लीपिंग ब्यूटी है. यानी कि सोती रहती है तो वहीं एक ऐसी महिला के बारे में आपको बताते हैं जो 30 सालों से जाग ही रही है. यकीन नहीं हो रहा ना… पर ऐसा हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक वियतनाम की रहने वाली 49 साल की गुएन नगाक माई किम ने यह दावा किया है कि वह पिछले 30 साल से कभी नहीं सोईं.

रिपोर्ट के मुताबिक वियतनाम की रहने वाली 49 साल की गुएन नगाक माई किम ने यह दावा किया है कि वह पिछले 30 साल से कभी नहीं सोईं.

वैसे तो नींद ना आने की बीमारी को इनसोम्निया कहा जाता है, लेकिन इस महिला को कोई बीमारी नहीं है. इसने ऐसा प्रैक्टिस करके किया है. महिला का कहना है कि ऐसा करने में उसे कई साल लग गए.

वैसे तो नींद ना आने की बीमारी को इनसोम्निया कहा जाता है, लेकिन इस महिला को कोई बीमारी नहीं है. इसने ऐसा प्रैक्टिस करके किया है. महिला का कहना है कि ऐसा करने में उसे कई साल लग गए.

अपने इलाके में इस महिला को ‘कभी ना सोने वाली दर्जी’ कहा जाता है और गुएन को इस नाम से बुरा भी नहीं लगता. महिला का यह भी कहना है कि ना सोने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी कोई असर नहीं पड़ा. वह बड़े ही आराम से बिना सोए रह सकती है और उसको सोने की जरूरत भी महसूस नहीं होती.

अपने इलाके में इस महिला को ‘कभी ना सोने वाली दर्जी’ कहा जाता है और गुएन को इस नाम से बुरा भी नहीं लगता. महिला का यह भी कहना है कि ना सोने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी कोई असर नहीं पड़ा. वह बड़े ही आराम से बिना सोए रह सकती है और उसको सोने की जरूरत भी महसूस नहीं होती.

महिला ने दावा किया कि उनको कोई बीमारी नहीं है और वह हमेशा से ऐसी तो बिल्कुल नहीं थी. उनको देर रात तक पढ़ना पसंद था. उनको टेलरिंग करना बहुत पसंद था और इसलिए देर रात तक जागकर कपड़े सिलती थी. उनको थकान तो होती थी और नींद भी आती थी. कई बार तो उनके एक्सीडेंट भी हो जाते थे. उनका कहना है कि महिनों तक जागने के बाद उनका शरीर और आंखें न सोने को लेकर एडजस्ट हो गया था. अब तो उनको नींद भी नहीं आती है.

महिला ने दावा किया कि उनको कोई बीमारी नहीं है और वह हमेशा से ऐसी तो बिल्कुल नहीं थी. उनको देर रात तक पढ़ना पसंद था. उनको टेलरिंग करना बहुत पसंद था और इसलिए देर रात तक जागकर कपड़े सिलती थी. उनको थकान तो होती थी और नींद भी आती थी. कई बार तो उनके एक्सीडेंट भी हो जाते थे. उनका कहना है कि महिनों तक जागने के बाद उनका शरीर और आंखें न सोने को लेकर एडजस्ट हो गया था. अब तो उनको नींद भी नहीं आती है.

Published at : 02 Aug 2024 01:54 PM (IST)

विश्व फोटो गैलरी

विश्व वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

Outcry In China After Women Lock Crying Child In Plane Toilet To “Educate Her”

Outcry In China After Women Lock Crying Child…

Share The incident took place on August 24. (Representative pic) Two women in China have been accused of…
जाकिर नाइक ने मोदी काल में हिंदुओं को पढ़ाया कलमा, क्यों नहीं है वो सुल्तान-उल-हिंद?- PAK मौलवी

जाकिर नाइक ने मोदी काल में हिंदुओं को…

Share Zakir Naik Latest News: पाकिस्तान के मौलवी मोहम्मद अली मिर्जा ने भगोड़े डॉ जाकिर नाइक को लेकर बड़ा…
Video: Canara, Bandhan Bank Officers Abuse Staff Over Targets, Banks React

Video: Canara, Bandhan Bank Officers Abuse Staff Over…

Share Both incidents prompted the banks to issue a clarification on the matter. Two videos have gone viral…