• August 2, 2024

30 सालों से सोई नहीं ये महिला, इतना जाग लिया कि अब नींद भी नहीं आती

30 सालों से सोई नहीं ये महिला, इतना जाग लिया कि अब नींद भी नहीं आती
Share

एक दिन भी किसी की नींद पूरी ना हो तो दूसरे दिन झपकियां आने लगती है. जी चाहता है बस सोते रहें, लेकिन एक ऐसी महिला की कहानी अब सामने आ गई है, जो 30 सालों से सोई नहीं है.

एक तरफ ऐसी राजकुमारी की बात करते हैं, जो स्लीपिंग ब्यूटी है. यानी कि सोती रहती है तो वहीं एक ऐसी महिला के बारे में आपको बताते हैं जो 30 सालों से जाग ही रही है. यकीन नहीं हो रहा ना… पर ऐसा हुआ है.

एक तरफ ऐसी राजकुमारी की बात करते हैं, जो स्लीपिंग ब्यूटी है. यानी कि सोती रहती है तो वहीं एक ऐसी महिला के बारे में आपको बताते हैं जो 30 सालों से जाग ही रही है. यकीन नहीं हो रहा ना… पर ऐसा हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक वियतनाम की रहने वाली 49 साल की गुएन नगाक माई किम ने यह दावा किया है कि वह पिछले 30 साल से कभी नहीं सोईं.

रिपोर्ट के मुताबिक वियतनाम की रहने वाली 49 साल की गुएन नगाक माई किम ने यह दावा किया है कि वह पिछले 30 साल से कभी नहीं सोईं.

वैसे तो नींद ना आने की बीमारी को इनसोम्निया कहा जाता है, लेकिन इस महिला को कोई बीमारी नहीं है. इसने ऐसा प्रैक्टिस करके किया है. महिला का कहना है कि ऐसा करने में उसे कई साल लग गए.

वैसे तो नींद ना आने की बीमारी को इनसोम्निया कहा जाता है, लेकिन इस महिला को कोई बीमारी नहीं है. इसने ऐसा प्रैक्टिस करके किया है. महिला का कहना है कि ऐसा करने में उसे कई साल लग गए.

अपने इलाके में इस महिला को ‘कभी ना सोने वाली दर्जी’ कहा जाता है और गुएन को इस नाम से बुरा भी नहीं लगता. महिला का यह भी कहना है कि ना सोने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी कोई असर नहीं पड़ा. वह बड़े ही आराम से बिना सोए रह सकती है और उसको सोने की जरूरत भी महसूस नहीं होती.

अपने इलाके में इस महिला को ‘कभी ना सोने वाली दर्जी’ कहा जाता है और गुएन को इस नाम से बुरा भी नहीं लगता. महिला का यह भी कहना है कि ना सोने की वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी कोई असर नहीं पड़ा. वह बड़े ही आराम से बिना सोए रह सकती है और उसको सोने की जरूरत भी महसूस नहीं होती.

महिला ने दावा किया कि उनको कोई बीमारी नहीं है और वह हमेशा से ऐसी तो बिल्कुल नहीं थी. उनको देर रात तक पढ़ना पसंद था. उनको टेलरिंग करना बहुत पसंद था और इसलिए देर रात तक जागकर कपड़े सिलती थी. उनको थकान तो होती थी और नींद भी आती थी. कई बार तो उनके एक्सीडेंट भी हो जाते थे. उनका कहना है कि महिनों तक जागने के बाद उनका शरीर और आंखें न सोने को लेकर एडजस्ट हो गया था. अब तो उनको नींद भी नहीं आती है.

महिला ने दावा किया कि उनको कोई बीमारी नहीं है और वह हमेशा से ऐसी तो बिल्कुल नहीं थी. उनको देर रात तक पढ़ना पसंद था. उनको टेलरिंग करना बहुत पसंद था और इसलिए देर रात तक जागकर कपड़े सिलती थी. उनको थकान तो होती थी और नींद भी आती थी. कई बार तो उनके एक्सीडेंट भी हो जाते थे. उनका कहना है कि महिनों तक जागने के बाद उनका शरीर और आंखें न सोने को लेकर एडजस्ट हो गया था. अब तो उनको नींद भी नहीं आती है.

Published at : 02 Aug 2024 01:54 PM (IST)

विश्व फोटो गैलरी

विश्व वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

Bengaluru Man Says Group Of Men Attacked His Car On Crowded Street, Police Respond

Bengaluru Man Says Group Of Men Attacked His…

Share In response to the post, the Bengaluru police requested further details. A Bengaluru man recently recounted a…
This Video Of King Charles’s Hilarious Alpaca Encounter Will Make You Smile – News18

This Video Of King Charles’s Hilarious Alpaca Encounter…

Share Last Updated: October 22, 2024, 16:18 IST The animal waited patiently for hours along with his owner…
“God’s Problem Now”: US Man’s Hilarious Obituary For His Father Goes Viral

“God’s Problem Now”: US Man’s Hilarious Obituary For…

Share In the obituary, Mr Charles recapped his father’s life from start to finish. An obituary for a…