• March 11, 2025

जय शाह का PA बन कर रहा था ऐश, बना रखा खा BCCI का फर्जी कार्ड; पुलिस ने धर दबोचा

जय शाह का PA बन कर रहा था ऐश, बना रखा खा BCCI का फर्जी कार्ड; पुलिस ने धर दबोचा
Share

उत्तराखंड के हरिद्वार से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक ठग ने अपनी जालसाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है. यह ठग ICC चेयरमैन जय शाह का PA बन मौज कर रहा था. पुलिस ने इस शख्स को धर दबोचा है. इस ठग के पास से BCCI का फर्जी कार्ड भी बरामद हुआ है. पुलिस ने खुद इस हाई-प्रोफाइल ठगी के मामले की जानकारी दी. आरोपी शख्स की पहचान अमरिंदर सिंह के तौर पर हुई है. 

आरोपी पिछले कुछ दिनों से हरिद्वार के एक होटल में बीसीसीआई के पूर्व सचिव और वर्तमान आईसीसी चेयरमैन जय शाह का निजी सचिव (PA) बनकर मौज कर रहा था. आरोपी अमरिंदर पंजाब के फिरोजपुर का रहना वाला है. आरोपी धोखाधड़ी करके होटल में रुकने और अन्य सुविधाओं का आनंद ले रहा था. 

रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी के पास से बीसीसीआई का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है. कार्ड पर जय शाह और अमरिंदर की तस्वीर भी लगी थी. आरोपी होटल में कई नाजायज़ फरमाइशें कर रहा था. इसके अलावा वह संदिग्ध मीटिंग भी कर रहा था. आरोपी पर होटल के कर्मचारियों को शक हुआ. इसके बाद पुलिस के मामले की जानकारी दी गई. पुलिस की जांच पड़ताल में शख्स ठग निकला. 

हरिद्वार पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने जानकारी दी है कि आईसीसी चेयरमैन का PA बताकर हरिद्वार के एक होटल में रह रहे आरोपी अमरिंदर सिंह खड़खड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि होटल के रिसेप्शनिस्ट विशाल पोखरियाल ने इस मामले की पुलिस से शिकायत दर्ज की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी अमरिंदर के खिलाफ IPC की तमाम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी भी जांच चल रही है कि क्या आरोपी का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. 



Source


Share

Related post

‘वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह…’, कीवी दिग्गज ने बताया टर्निंग प्वॉइंट

‘वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी हमारी हार की वजह…’,…

Share Matt Henry On Varun Chakravarthy: रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया. इस…
मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज! सीजन शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह हुए फिट

मुंबई इंडियंस के लिए गुड न्यूज! सीजन शुरू…

Share Jasprit Bumrah Comeback: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है. दरअसल, जसप्रीत…
‘Wrong anthem, ‘missing’ Indian flag …’: Champions Trophy 2025 marred by off-field blunders and controversies | Cricket News – The Times of India

‘Wrong anthem, ‘missing’ Indian flag …’: Champions Trophy…

Share The trophy displays in the ground before start of an ICC Champions Trophy match. (AP Photo) As…