• June 14, 2023

जीरोधा के मोबाइल ट्रेडिंग एप पर यूजर्स को हुई परेशानी, कंपनी ने कहा – सुलझ गया मामला

जीरोधा के मोबाइल ट्रेडिंग एप पर यूजर्स को हुई परेशानी, कंपनी ने कहा – सुलझ गया मामला
Share

Zerodha Glitch Update: देश की दिग्गज स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा के कस्टमर्स को आज दोपहर में शेयर बाजार में ट्रेडिंग के दौरान बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. यूजर्स के मोबाइल ट्रेडिंग अप्लीकेशन के डेटा फीड्स में दिक्कतें आने लगी. जिसके बाद ब्रोकरेज हाउस के यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस ग्लिच को लेकर लिखना शुरू कर दिया.   

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जीरोधा को टैग करते हुए लिखा कि एक बार फिर से जीरोधा डाउन है. ऐसी घटनाएं बार-बार देखने को मिल रही है. जीरोधा इसे ठीक करें. कविता नाम के यूजर ने पूछा कि क्या किसी को जीरोधा के साथ कोई परेशानी का सामना करना पड़ा है? उन्होंने जीरोधा को टैग करते हुए लिखा कि प्राइस अपडेट नहीं हो रहा है.   

 

ब्रोकरेज हाउस ने यूजर्स के सवालों पर कहा कि फिलहाल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के चलते डेटा फीड्स में परेशानी आ रही है. कंपनी ने कहा कि वो इस मामले को देख रही है और जल्द इसे ठीक कर लिया जाएगा. कंपनी ने मोबाइल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को हुए परेशानी के लिए माफी भी मांगी. हालांकि कुछ देर बार कंपनी ने कहा कि दिक्कतों को ठीक कर लिया गया है. कंपनी ने ट्वीट किया कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के साथ दिक्कतों के चलते डेटा फीड्स का इश्यू देखने को मिला है. जीरोधा ने कहा कि हालांकि इसका आर्डर प्लेसमेंट पर कोई असर नहीं पड़ा है. जीरोधा ने कहा कि अब इस परेशानी को सुलझा लिया गया है. जीरोधा ने यूजर्स को हुए इस दिक्कत के लिए खेद प्रकट किया है.  

आपतो बता दें जीरोधा 20 फीसदी हिस्सेदारी के साथ आज की तारीख में देश की बड़ी ब्रोकरेज हाउस बन चुकी है. नितिन और निखिल कामथ कंपनी के प्रमोटर हैं. 

ये भी पढ़ें

WPI Inflation: 3 साल के निचले स्तर पर पहुंची थोक महंगाई दर, मई में घटकर -3.48 फीसदी पर आई 

 




Source


Share

Related post

नितिन कामत ने अपने ही ऑफिस पर कराई पुलिस रेड, रोने लगे थे कर्मचारी, प्रेंक का वीडियो भी बनवाया

नितिन कामत ने अपने ही ऑफिस पर कराई…

Share Zerodha Office: लोकप्रिय ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ (Nitin Kamath) ने अपने ही ऑफिस पर…
इन भारतीयों की साल 2023 में खूब बढ़ी संपत्ति, मिला अरबपति का खिताब

इन भारतीयों की साल 2023 में खूब बढ़ी…

Share Indian Achieving Billionaire Status in 2023: फोर्ब्स के मुताबिक मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और दिलीप सांघवी सबसे…
Zerodha के फाउंडर्स की सैलरी का हुआ खुलासा, FY 2023 में नितिन और निखिल कामथ को मिला इतना वेतन

Zerodha के फाउंडर्स की सैलरी का हुआ खुलासा,…

Share Nithin and Nikhil Kamath Salary: देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन स्टॉक ब्रोकरेज फर्म जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर…