• February 23, 2023

अमेरिकी पायलट की स्पाई बैलून के साथ सेल्फी ने दुनिया को दिखाया जासूसी का सच

अमेरिकी पायलट की स्पाई बैलून के साथ सेल्फी ने दुनिया को दिखाया जासूसी का सच
Share

US Pilot Captures Chinese Spy Balloon: जासूसी बैलून को लेकर अमेरिका और चीन के बीच विवाद अभी तक बरकरार है. इस बीच चीन की ओर से की जा रही जासूसी का सच दुनिया के सामने आ गया है. अमेरिकी पायलट (US Pilot) की ओर से स्पाई बैलून के साथ ली गई सेल्फी की तस्वीर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक ये तस्वीर 3 फरवरी को ली गई थी, जब चाइनीज स्पाई बैलून (Chinese SPY Balloon) अमेरिकी आसमान में उड़ रहा था.

अमेरिकी विमान के पायलट ने 60,000 फीट की ऊंचाई पर चीन (China) के जासूसी गुब्बारे को देखा था और फिर सेल्फी ली थी.

चाइनीज स्पाई बैलून के साथ सेल्फी

पेंटागन ने एक U2 जासूसी विमान के पायलट की ओर से ली गई एक सेल्फी तस्वीर जारी की. ये विमान इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी सेना की ओर दक्षिण कैरोलिना के तट पर मार गिराए जाने से पहले चीनी जासूसी गुब्बारे पर नज़र रख रहा था. तस्वीर में देखा जा सकता है कि गुब्बारे से पैनल लटक रहे हैं. चीन ने इसे सिविल बैलून बताया था.

फाइटर जेट से मार गिराया गया था बैलून

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ये तस्वीर 3 फरवरी को फ्लाइट डेक पर एयरमैन ने ली थी, जब गुब्बारा अधिक ऊंचाई पर अमेरिका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. स्पाई बैलून को मोंटाना के ऊपर देखा गया था और अमेरिकी अधिकारियों ने इसे ट्रैक किया था. अमेरिकी वायुसेना ने फिर अटलांटिक महासागर के ऊपर F-22 फाइटर जेट से दागी गई एक मिसाइल के साथ मार गिराया गया था.

अमेरिका-चीन के बीच तल्खी बढ़ी!

ये चाइनीज गुब्बारा करीब 60,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि बैलून उनके देश के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रहा था, जबकि चीन ने कहा था कि यह एक मौसम का गुब्बारा था और भटककर यूएस हवाई क्षेत्र में चला गया था. अमेरिका की ओर से 4 फरवरी को दक्षिण कैरोलिना के तट पर चीनी जासूसी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गई. 

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने 18 फरवरी को चीन (China) के टॉप डिप्लोमेट वांग यी से मुलाकात की थी. इस दौरान स्पाई बैलून को लेकर चीन को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था कि वो दोबारा ऐसी हरकत न करे. वहीं, चीन के भी तेवर तल्ख दिखे थे.

ये भी पढ़ें:

Watch: जो बाइडेन ठीक तो हैं! अमेरिकी राष्ट्रपति का बैलेंस बिगड़ा, एयरफोर्स वन में सवार होने के दौरान फिर लड़खड़ाए

 



Source


Share

Related post

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों जीते?  इन पांच वजहों से पूरा खेल समझ लेंगे आप

Donald Trump Won: अमेरिका में ट्रंप ही क्यों…

Share Donald Trump Won: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस को बहुत आसानी से…
ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडा से भारत की गाड़ियों, कपड़े, फार्मा सामान पर बढ़ सकती है ड्यूटी

ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडा से भारत की…

Share Indo-US Trade: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के घटनाक्रम के बीच अगर नया अमेरिकी प्रशासन ‘अमेरिका…
India and China Made ‘Some Progress’ In Disengagement: EAM Jaishankar – News18

India and China Made ‘Some Progress’ In Disengagement:…

Share Last Updated:November 03, 2024, 22:13 IST The agreement was firmed up on patrolling and disengagement of troops…