• March 28, 2023

1 अप्रैल से बदल रहे इनकम टैक्स से जुड़े 10 नियम, जानें आपको क्या-क्या मिलेगा लाभ 

1 अप्रैल से बदल रहे इनकम टैक्स से जुड़े 10 नियम, जानें आपको क्या-क्या मिलेगा लाभ 
Share

Income Tax Rule Change: नए वित्त वर्ष 2023-24 से आयकर संबंधी कई नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है. नए टैक्स स्लैब से लेकर टैक्स लिमिट बढ़ने तक और डेट म्यूचुअल फंड पर कोई एलटीसीजी टैक्स बेनेफिट्स जैसे कई प्रमुख बदलाव 1 अप्रैल से हो रहे हैं. 

नई आयकर टैक्स व्यवस्था डिफाॅल्ट व्यवस्था होगी 

एक अप्रैल से नई टैक्स व्यवस्था डिफाॅल्ट टैक्स रिजीम की तरह काम करेगी. हालांकि टैक्सपेयर टैक्स भरने के लिए पुरानी व्यवस्था का चयन कर सकेंगे. 

7 लाख की गई टैक्स लिमिट

नई कर व्यवस्था के तहत सरकार बजट 2023 में 7 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स छूट पा सकता है. अगर पुरानी व्यवस्था से टैक्स भरने का विकल्प चुनते हैं तो ये छूट नहीं मिलेगा. 1 अप्रैल से ये नियम लागू होगा. 

स्टैंडर्ड डिडक्शन 

मानक कटौती में कोई बदलाव नहीं है. पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत 50 हजार रुपये की मानक कटौती रखी गई है. हालांकि पेंशनर्स के लिए 15.5 लाख की आय पर स्टैंडर्ड डिडक्शन 52,500 रुपये होगी. 

इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव 

नई टैक्स व्यवस्था के तहत टैक्स स्लैब 0 से 3 लाख पर शून्य, तीन से 6 लाख पर 5 फीसदी, 6 से 9 लाख रुपये पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख पर 15 प्रतिशत और 15 लाख से ऊपर पर 30 फीसदी है. 

एलटीए की लिमिट भी बढ़ रही है. गैर सरकारी कर्मचारियों के लिए लीव इनकैशमेंट 2002 से 3 लाख रुपये था, जिसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया है. 

डेट म्यूचुअल फंड पर टैक्स 

एक अप्रैल से डेट म्यूचुअल फंड पर एलटीसीजी टैक्स बेनेफिट्स नहीं दिया जाएगा. यानी कि 1 अप्रैल से डेट म्यूचुअल फंड में निवेश पर शाॅर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स के तहत आएगा. 

मार्केट लिंक्ड डिबेंचर 

एक अ्रपैल से मार्केट लिंक्ड डिबेंचर में निवेश शाॅर्ट टर्म कैपिटल संपत्ति होगी. इससे पहले की निवेश की ग्रैंडफादरिंग खत्म हो जाएगी और म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पर निगेटिव असर पड़ेगा. 

जीवन बीमा पाॅलिसी 

5 लाख रुपये के सालाना प्रीमियम से ज्यादा जीवनी बीमा प्रीमियम से आय नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल 2023 से टैक्स के तहत आएगा. 

वरिष्ठ नागरिकों को लाभ 

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के तहत निवेश की लिमिट 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये किया जा चुका है, जो एक अप्रैल से लागू होगा. 

ई-गोल्ड पर टैक्स नहीं? 

अगर भौतिक सोने को ई-गोल्ड रसीद में बदलते हैं तो पूंजीगत लाभ पर टैक्स नहीं लगेगा. ये भी नियम 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होंगे. 

ये भी पढ़ें

EPFO: एंप्लाई प्रोविडेंट फंड खाताधारकों को खुशखबरी, EPFO ने बढ़ा दिया ब्याज, जानें कितना हुआ



Source


Share

Related post

New Tax Regime vs Old Tax Regime: Which One Should You Choose For Rs 10 Lakh Annual Income? – News18

New Tax Regime vs Old Tax Regime: Which…

Share Last Updated:November 23, 2024, 17:53 IST For a Rs 10 lakh income, the new tax regime saves…
ITR: आयकर विभाग लगाएगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, ऐसी संपत्ति-आय को छिपाना पड़ेगा भारी

ITR: आयकर विभाग लगाएगा 10 लाख रुपये का…

Share Income Tax: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आगाह किया कि है कि इनकम टैक्स रिटर्न में विदेश में…
एक कॉफी के रेट में कर सकेंगे SIP, माधबी पुरी बुच बोलीं- हम दुनिया को चौंका देंगे

एक कॉफी के रेट में कर सकेंगे SIP,…

Share SEBI: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) 250 रुपये महीने की…