• April 4, 2023

तमन्ना भाटिया को लेकर अपनी चाहत का क्या विजय वर्मा ने किया इजहार, लेटेस्ट पोस्ट ने दिया इशारा

तमन्ना भाटिया को लेकर अपनी चाहत का क्या विजय वर्मा ने किया इजहार, लेटेस्ट पोस्ट ने दिया इशारा
Share

Vijay Varma Hosted Ask Me Anything Session: विजय वर्मा (Vijay Varma) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, पिछले कुछ समय से लगातार ये खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनके रिश्ते के बारे में अफवाहें जनवरी में सामने आईं, जब दोनों को कथित तौर पर गोवा में नए साल की एक पार्टी में एक-दूसरे को किस करते हुए देखा गया था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ और फैंस को यकीन हो गया कि इस वीडियो में तमन्ना और विजय ही साथ हैं. हाल ही में, विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन की मेजबानी की. इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें टमाटर पसंद है. इस पर जानें विजय ने क्या जवाब दिया.

क्या तमन्ना भाटिया को लेकर विजय ने दिया ऐसा जवाब

इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ सवाल-जवाब के इस सेशन के दौरान विजय वर्मा के फैन ने उनसे पूछा, ‘आपको टमाटर पसंद है?’ इसके जवाब में उन्होंने टमाटर वाले इमोजी के साथ लिखा, ‘माई फेवरेट.’ विजय, तमन्ना को प्यार से इसी नाम से बुलाते हैं. अभिनेता ने सीधे तौर पर तमन्ना का नाम नहीं लिया. लेकिन फैंस को तो इस बात का इशारा मिल गया कि तमन्ना के लिए विजय क्या फीलिंग रखते हैं. 

तमन्ना और विजय के अफेयर की जोर शोर से हो रही चर्चा

बता दें, विजय वर्मा और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ‘दहाद’ बर्लिन में प्रीमियर करने वाली भारत की पहली वेब सीरीज बन गई है. इस सफलता के लिए तमन्ना भाटिया ने ‘दहाद’ की टीम को बधाई दी. अपने जवाब में, विजय वर्मा ने तमन्ना को एक प्यारे नाम के साथ पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘थैंक्स टमाटर.’

आपको बता दें, विजय वर्मा (Vijay Varma) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को दिसंबर 2022 में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में एकसाथ देखा गया था. ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सुजॉय घोष अपनी अगली फिल्म में विजय वर्मा के साथ तमन्ना भाटिया की जोड़ी बनाने की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि इस पर उनका कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया. 

ये भी पढ़ें:

‘यार तुमने कितने सुंदर बच्चे पैदा किए है’, Gauri Khan के पोस्ट पर Shah Rukh Khan ने किया मजेदार कमेंट



Source


Share

Related post

Post Breakup With Vijay Varma, Tamannaah Opens Up On Wanting To Become ‘Great Life Partner’

Post Breakup With Vijay Varma, Tamannaah Opens Up…

Share Last Updated:September 11, 2025, 17:52 IST Tamannaah Bhatia said she is currently focused on becoming a great…
डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा के ग्रीन कार्पेट पर दिखा स्टार्स का जलवा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी से करीना तक, आईफा…

Share बॉलीवुड की सुपर वाइव्स यानि नीलम कोठारी, महीप कपूर और सीमा सजदेह भी आईफा में शामिल होने…
Amid Rumours Of Wedding, Tamannaah And Vijay Varma Part Ways: Report

Amid Rumours Of Wedding, Tamannaah And Vijay Varma…

Share New Delhi: Tamannaah and Vijay Varma, whose relationship has been making headlines since last year, have, reportedly,…