• May 11, 2023

उद्धव ठाकरे की क्या थी बड़ी भूल? शरद पवार ने अपनी किताब में किया खुलासा, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी

उद्धव ठाकरे की क्या थी बड़ी भूल? शरद पवार ने अपनी किताब में किया खुलासा, अब सुप्रीम कोर्ट ने भी
Share

Sharad Pawar On Uddhav Thackeray Mistake: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार के अपनी आत्मकथा में उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से ‘बिना संघर्ष’ के इस्तीफा देने के फैसले के बारे में लिखे जाने के कुछ दिनों बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने पुष्टि की है कि यह वास्तव में एक बड़ी भूल थी.

सुप्रीम कोर्ट ने जून 2022 में ठाकरे को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहने को लेकर महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल की खिंचाई करते हुए गुरुवार (11 मई) को यह भी कहा कि वह महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को बहाल नहीं कर सकती. 

सुप्रीम कोर्ट ने माना कि वह उद्धव ठाकरे सरकार की बहाली का आदेश नहीं दे सकता क्योंकि उन्होंने फ्लोर टेस्ट का सामना किए बिना इस्तीफा दे दिया था, हालांकि फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल का फैसला गलत था और एकनाथ शिंदे समूह का व्हिप नियुक्त करने में स्पीकर गलत थे.

CJI ने कहा कि यहां यथास्थिति को बहाल नहीं किया जा सकता, क्योंकि ठाकरे ने शक्ति परीक्षण का सामना नहीं किया और अपना इस्तीफा दे दिया. इसलिए सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के समर्थन से शिंदे को शपथ दिलाना राज्यपाल के लिए उचित था.

विश्वासमत का सामना करना चाहिए था
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भी एकनाथ शिंदे और कई अन्य शिवसेना विधायकों की बगावत के बाद ठाकरे के इस्तीफे के फैसले को एक ‘‘बड़ी गलती’’ करार दिया. जून के अंतिम हफ्ते में जब शिंदे समूह महाराष्ट्र के बाहर डेरा डाले हुए था और ठाकरे ने ‘फेसबुक लाइव’ के जरिये अपने इस्तीफे की घोषणा की, उस समय चव्हाण ने कहा था कि उन्हें इसके बजाय शक्ति परीक्षण का सामना करना चाहिए.

शरद पवार ने अपनी अपडेटेट आत्मकथा ‘लोक माझे सांगाती’ में कहा है कि यह आशंका थी कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन की ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने लिखा है, ‘‘लेकिन हमें अंदाजा नहीं था कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने से शिवसेना के भीतर तूफान आ जाएगा.’’

पवार ने किताब में लिखा है, ‘‘असंतोष को शांत करने में शिवसेना नेतृत्व विफल रहा…जैसे ही उद्धव ठाकरे ने बिना संघर्ष किए इस्तीफा दे दिया, सत्ता में एमवीए का कार्यकाल समाप्त हो गया.’’

‘उन्होंने ऐसा नहीं किया ये गलती थी’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुके चव्हाण ने कहा कि ऐसा कोई आभास नहीं था कि ठाकरे 29 जून, 2022 को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने गुरुवार को दोहराया, ‘‘यह एक बड़ी गलती थी. अगर राज्यपाल ने विश्वासमत की मांग की थी तो आपको विधानसभा में जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए था. हमें अपना पक्ष रखने का मौका मिलता. उसके बाद जिसके पास बहुमत होता वह जीत जाता. अगर आप विश्वासमत हार जाते तो भी ठीक था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया ये गलती थी.’’

एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने भी यही विचार व्यक्त किया. शिवसेना में रह चुके भुजबल ने कहा, ‘‘पवार ने कहा कि ठाकरे ने इस्तीफा देने से पहले हमें भरोसे में नहीं लिया. उन्होंने हमें कुछ नहीं बताया. उन्हें तीनों दलों के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए था.’’

ये भी पढ़ें: Karnataka Exit Poll Results: ‘सरकार गठन में…’, एग्जिट पोल के बाद एचडी कुमारस्वामी की पार्टी JDS ने बता दी अपनी मंशा



Source


Share

Related post

‘What happens to democracy if you interfere like this’: Supreme Court questions Delhi LG on ‘hurry’ to hold MCD elections | India News – Times of India

‘What happens to democracy if you interfere like…

Share NEW DELHI: The Supreme Court on Friday reprimanded Delhi Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena for ordering the…
“Cops To Stop Probe”: Supreme Court Pauses High Court Order Against Sadhguru

“Cops To Stop Probe”: Supreme Court Pauses High…

Share New Delhi: In big relief for spiritual leader Sadhguru, the Supreme Court today paused a Madras High…
‘Ladki Bahin’ scheme aid could be raised to ₹3,000 with women’s support: CM Eknath Shinde

‘Ladki Bahin’ scheme aid could be raised to…

Share Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde | Photo Credit: ANI Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde has said the…