• July 31, 2023

इस मेटल स्टॉक के इनवेस्टर बने अमीर, सिर्फ 3 साल में 20 गुणा हो गया पैसा

इस मेटल स्टॉक के इनवेस्टर बने अमीर, सिर्फ 3 साल में 20 गुणा हो गया पैसा
Share

पिछले सप्ताह ब्रेक लगने के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज नए सप्ताह की अच्छी शुरुआत की. इस तरह ऐसा लग रहा है कि बाजार में जुलाई की शुरुआत से चली आ रही रैली अभी टिकी रह सकती है. बाजार की रैली आते ही लोग मल्टीबैगर शेयरों की तलाश करने लग जाते हैं, तो हम आपके लिए आज फिर एक जबरदस्त मल्टीबैगर शेयर की कहानी लेकर आए हैं.

ये काम करती है मेटल कंपनी

यह कहानी है मेटल फॉर्जिंग कंपनी रामकृष्णा फॉर्जिंग्स (Ramkrishna Forgings) के शेयर की. यह कंपनी कार्बन, एलॉय स्टील, माइक्रो एलॉय स्टील और स्टेनलेस स्टील की ओपन एंड क्लोज्ड डाई फॉर्जिंग की मैन्यूफैक्चरिंग व सप्लाई का काम करती है. कंपनी इन प्रोडक्ट को डिमांड के हिसाब से फॉर्ज्ड, हीट ट्रीटेड, मशीन्ड और फुली असेम्बल्ड कंडीशन में सप्लाई करती है.

पिछले सप्ताह बनाया हाई लेवल

शेयर बाजार में देखें तो आज सोमवार को कारोबार समाप्त होने के बाद रामकृष्णा फॉर्जिंग्स का स्टॉक करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 563 रुपये पर रहा. पिछले 5 दिनों में यह 3.50 फीसदी मजबूत हुआ है. इसी दौरान शेयर ने अपना 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर भी बनाया, जो 575 रुपये का है.

लगातार चढ़ता गया भाव

बीते एक महीने में इसका भाव करीब 30 फीसदी ऊपर गया है. वहीं 6 महीने में इसने शानदार 110 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. इस साल जनवरी से अब तक इसके भाव में 112 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है, जबकि एक साल में शेयर का भाव करीब 215 फीसदी मजबूत हुआ है.

1 लाख के बन जाते 20 लाख

बीते 3 साल के हिसाब से बात करें तो रामकृष्णा फॉर्जिंग्स के शेयर की उड़ान 1800 फीसदी से भी ज्यादा की हो जाती है. आज से 3 साल पहले इसका एक शेयर महज 29 रुपये का था, जो आज 563 रुपये पर पहुंच चुका है. मतलब 3 सालों में इसने करीब 20 गुणे की तेजी दिखाई है. अगर कोई इन्वेस्टर आज से 3 साल पहले इसके शेयरों में 1 लाख रुपये लगाता और उसे होल्ड करके रखता तो आज उसके पास 19.41 लाख रुपये होते.

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.

ये भी पढ़ें: आपका अकाउंट खाली करने आया ChatGPT का भाई, जान लीजिए बचाव का रामबाण उपाय



Source


Share

Related post

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए ये म्यूचुअल फंड्स, कहीं आपने भी तो नहीं किया है निवेश

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए…

Share आज शेयर मार्केट में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और इसी दौरान इंडसइंड (INDUSIND) बैंक के…
5 महीने में 92 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, फरवरी में सबसे ज्यादा नुकसान

5 महीने में 92 लाख करोड़ रुपये का…

Share Share Market: भारतीय शेयर मार्केट पिछले पांच महीनों से बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है, जिसकी…
कमोडिटी और निवेश एक्सपर्ट जिम रॉजर्स का दावा, शेयर मार्केट में निवेश का यही है सही मौका

कमोडिटी और निवेश एक्सपर्ट जिम रॉजर्स का दावा,…

Share Share Market: भारतीय शेयर बाजार पिछले 5 महीनों से बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. इसकी…