• October 19, 2023

आरबीआई बुलेटिन के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर में कमी से देश के इकोनॉमी को हुआ बड़ा फायदा

आरबीआई बुलेटिन के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर में कमी से देश के इकोनॉमी को हुआ बड़ा फायदा
Share

RBI Bulletin Update: सितंबर महीने में देश में खुदरा महंगाई दर में कमी के चलते मैक्रोइकोनॉमिक बुनियादी सिद्धांतों को मजबूती मिली है जबकि ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ की रफ्तार तीसरी तिमाही के दौरान कम होती नजर आ रही है. बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर 2023 महीने के लिए जारी बुलेटिन में लिखे लेख ये बातें कही गई है. 

अर्थव्यवस्था की हालत को लेकर लिखे लेख में कहा गया कि भारतीय करेंसी में उतार चढ़ाव में कमी देखने को मिल रही है. खुदरा महंगाई जुलाई महीने के उच्च स्तर से नीचे आ गई है. 12 अक्टूबर को सांख्यिकी मंत्रालय ने सितंबर महीने के लिए खुदरा महंगाई दर का जो डेटा जारी किया था उसके मुताबिक खुदरा महंगाई दर सितंबर में घटकर 5.02 फीसदी के करीब आ गई है जो जुलाई महीने में 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी. साग-सब्जियों और फ्यूल प्राइसेज में कमी के चलते खुदरा महंगाई दर में कमी देखने को मिली है.    

आरबीआई के बुलेटिन के मुताबिक तीसरी तिमाही से वैश्विक आर्थिक ग्रोथ की रफ्तार कमजोर मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी और सख्त वित्तीय हालत के चलते धीमी पड़ती जा रही है.  हालांकि उभरती अर्थव्यवस्थाएं चौंकाने का काम कर रही है. बॉन्ड यील्ड में उछाल और कच्चे तेल में उबाल को ग्लोबल ग्रोथ के लिए बड़ा जोखिम करार दिया गया है. आरबीआई के बुलेटिन में लिखी बातें आरबीआई का मत नहीं है बल्कि लेख लिखने वाले लेखकों का विचार होता है.  

आरबीआई के बुलेटिन में 2022 के बाद क्रेडिट ग्रोथ में तेजी को लेकर भी बातें कही गई है. मॉनिटरी पॉलिसी के ऐलान करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी कुछ प्रकार के पर्सलन लोन देने में आई तेजी पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. आरबीआई इसपर कड़ी निगाह रख रहा है. बैंकों और एनबीएफसी से अपने निगरानी तंत्र को मजबूत करने को कहा गया है. आरबीआई के डेटा के मुताबिक नॉन-फूड बैंक क्रेडिट में 25 अगस्त तक 19.9 फीसदी का उछाल आया है. जबकि पर्सलन लोन में 30.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.  

ये भी पढ़ें

GST Update: 6000 फेक इनपुट टैक्स क्रेडिट मामलों में 57000 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी का लगा पता, 500 लोगों की हुई गिरफ्तारी



Source


Share

Related post

RBI ने SBI एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को लेकर कही ये बड़ी बात

RBI ने SBI एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक…

Share Domestic Systemaically Important Bank: सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और निजी क्षेत्र…
Bank Holidays: अगले हफ्ते छठ के मौके पर 4 दिन बैंक बंद, जानें कब नहीं करा पाएंगे बैंकिंग के काम

Bank Holidays: अगले हफ्ते छठ के मौके पर…

Share Bank holidays Next Week: देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है और आज भाई-दूज का पर्व…
10-year bond yield posts its biggest rise in 6 months – Times of India

10-year bond yield posts its biggest rise in…

Share MUMBAI: India’s 10-year benchmark govt bond yield logged its biggest jump in six months in Oct, and…