• July 10, 2024

NATO की बैठक के बाद बड़ा फैसला! यूक्रेन को भेजे गए F-16 फायटर जेट, अमेरिका बोला- अब टिक नहीं पा

NATO की बैठक के बाद बड़ा फैसला! यूक्रेन को भेजे गए F-16 फायटर जेट, अमेरिका बोला- अब टिक नहीं पा
Share

F-16 Fighter Jet: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच नाटो के सदस्यों ने घोषणा की है कि उन्होंने यूक्रेन को एफ-16 फाइटर जेट भेजना शुरू कर दिया है. वाशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार (10 जुलाई 2024) को कहा कि अमेरिका निर्मित एफ-16 फाइटर प्लेन की पहली खेप डेनमार्क और नीदरलैंड से यूक्रेन भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द यूक्रेन के आसमान में एफ-16 उड़ान भरने वाला है.

यूक्रेन के आसमान में उड़ेगा F-16 विमान

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बताया कि यूक्रेन इस बार गर्मी के मौसम से खुद को रूसी आक्रमण से प्रभावी ढंग से बचा सकता है. रूस की ओर से किए जा रहे हमलों का जवाब देने के लिए यूक्रेन लंबे समय से एफ-16 फाइटर जेट की मांग रहा है. अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अगस्त 2023 में इन विमानों को यूक्रेन को देने पर सहमति जताते हुए मंजूरी दी थी. 

‘अब नाटो के यूक्रेन ने भेजे F-16 विमान’

अमेरिकी विदेश मंत्री ने चुनौती देते हुए कहा कि यूक्रेन को भेजा जा रहा यह फाइटर जेट रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक कड़ा मैसेज होना चाहिए. उन्होंने कहा, “रूसी राष्ट्रपति का ध्यान इस बात पर केंद्रित हो गया कि वह यूक्रेन से युद्ध में अब अधिक समय तक नहीं टिक पाएंगे.” यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह अपनी एयफोर्स की क्षमता को दोगुना करना चाहते हैं. जेलेंस्की ने कहा था कि उन्हें अपने देश की सुरक्षा को लिए कम से कम सात और रडार सिस्टम का आवश्यकता होगी.

रडार सिस्टम भी भेजेगा नाटो सदस्य

नाटो सदस्यों ने यूक्रेन की मदद के लिए पांच रडार सिस्टम भेजने की भी घोषणा की है. नाटो सदस्यों की ओर से जारी बयान कर कहा गया कि हम यूक्रेन की हवाई क्षमताओं को और बढ़ान के लिए प्रतिबद्ध हैं. नाटो की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा किया कि रूस इस युद्ध में पिछड़ रहा है.  

ये भी पढ़ें : NATO के लिए काम नहीं कर रहा कनाडा, अमेरिका में लग सकती है फटकार, ट्रूडो मुंह छिपाये घूम रहे!



Source


Share

Related post

Activist Killed In West Bank Anti-Settler Protest, IDF Admits Firing, US Will “Act As Necessary” – News18

Activist Killed In West Bank Anti-Settler Protest, IDF…

Share An dual US-Turkish citizen was reportedly shot dead by Israeli troops during an anti-settler protest by Palestinians…
यूक्रेन ने लॉन्च किया आग उगलने वाला ड्रोन, मिनटों में बड़े-बड़े हथियारों को कर देता है भस्म

यूक्रेन ने लॉन्च किया आग उगलने वाला ड्रोन,…

Share Ukraine Drone: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है.…
Putin: India could be mediator on Ukraine – Times of India

Putin: India could be mediator on Ukraine –…

Share Russian President Vladimir Putin Thursday said he was constantly in touch with India, China and Brazil over…