• November 30, 2024

पाकिस्तान में नहीं थम रहा शिया और सुन्नी के बीच कत्लेआम, अब तक 122 की मौत, कई घायल

पाकिस्तान में नहीं थम रहा शिया और सुन्नी के बीच कत्लेआम, अब तक 122 की मौत, कई घायल
Share

Pakistan Kurram Violence: पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के कुर्रम जिले के विभिन्न हिस्सों में सुन्नी और शिया समुदायों के बीच संघर्ष विराम के बावजूद गोलीबारी की ताजा घटना में दो लोगों के मारे जाने के बाद अब तक इस हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है. पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने शुक्रवार (29 नवंबर) को यह जानकारी दी. सुन्नी और शिया समुदायों के बीच पिछले सप्ताह हिंसा शुरू हुई थी और संघर्ष विराम होने के बावजूद उनके बीच अब तक मामूली झड़पें जारी हैं. दोनों समुदायों के बीच बृहस्पतिवार को फिर गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह  व्यक्ति घायल हो गए. जिसके बाद राज्यपाल फैसल करीम कुंडी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर को अशांत क्षेत्र का दौरा करने के लिए कहा.

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम जिले में पाराचिनार के पास यात्रियों को ले जा रही वैन पर 21 नवंबर को घात लगाकर किए गए हमले के एक दिन बाद जिले  में अलीजई और बागन कबाइली गुटों के बीच हिंसा भड़क गई थी. यात्री वैन पर हुए हमले में 47 लोग मारे गए थे. इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए कई यात्रियों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिससे इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई थी. बागान बाजार क्षेत्र में दोनों समुदायों के बीच पिछले शुक्रवार और शनिवार को हुई हिंसा में कम से कम 37 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. इसके बाद जल्द ही यह हिंसा जिले के बालिशखेल, खार, काली, जुंज अलीजई और मकबल सहित अन्य स्थानों पर फैल गई. 

शिया और सुन्नी समुदायों के बीच संघर्ष विराम 
पुलिस और अस्पताल सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार तक जारी रही गोलीबारी की घटनाओं में कम से कम 65 लोग मारे गए. पुलिस ने बताया कि सरकार ने इससे पहले रविवार को शिया और सुन्नी समुदायों के बीच सात दिवसीय संघर्ष विराम कराया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 10 दिन कर दिया गया. संघर्ष विराम के बावजूद दोनों समुदायों के बीच छिटपुट झड़पें जारी रहीं. पुलिस और अस्पताल के सूत्रों ने बताया, ‘‘कुर्रम में 21 नवंबर से जारी सांप्रदायिक हिंसा में शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 122 हो गई है, जबकि 145 लोग घायल हैं.’’ 

ये भी पढ़ें: Canada News: खालिस्तानी कट्टरपंथियों और ट्रूडो सरकार को अदालत ने दिखाया आईना, मंदिर की सुरक्षा के लिए दिया आदेश



Source


Share

Related post

At least 10 Baloch men forcibly disappeared by Pakistani forces sparks outrage among activists – Times of India

At least 10 Baloch men forcibly disappeared by…

Share At least 10 Baloch men forcibly disappeared by Pakistani forces sparks outrage among activists (Picture credit: ANI)…
रातभर रूस ने किया हमला, यूक्रेन में हुआ ब्लैकआउट! जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से मांगी मदद

रातभर रूस ने किया हमला, यूक्रेन में हुआ…

Share Russia Ukraine war: रूसी सेना ने बीती रात गुरुवार (28 नवंबर) को यूक्रेन पर बड़ा हमला कर…
पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात, इन तीन मांगों को लेकर सड़क पर उतरे इमरान खान के समर्थक

पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात, इन तीन…

Share पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई को लेकर देश में विरोध थमने का…