• August 21, 2025

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद यूके में गौतम गंभीर समेत तीन क्रिकेटर्स को लेकर की गई शिकायत

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद यूके में गौतम गंभीर समेत तीन क्रिकेटर्स को लेकर की गई शिकायत
Share

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में खेली गई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई. इस सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की रणनीति और नेतृत्व की जमकर चर्चा हुई. हालांकि, गंभीर सुर्खियों में केवल अपनी कोचिंग के कारण ही नहीं, बल्कि अपनी सख्त और गंभीर छवि को लेकर भी रहे. सीरीज के दौरान गंभीर की छवि ने यूके के एक फैन का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसे लेकर दिनेश कार्तिन ने एक अनोखा किस्सा शेयर किया है.

फैंस की अनोखी शिकायत

पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एक मजेदार खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि यूके के कुछ क्रिकेट फैंस ने स्काई स्पोर्ट्स को शिकायत भेजी है कि इस पूरे समर सीजन में तीन लोगो के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को ही नही मिली. इन तीन नामों में सबसे पहला नाम था भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर, दूसरा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, और तीसरा एंडी फ्लावर.

यह वाकया द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान सामने आया, जब ट्रेंट रॉकेट्स के कोच एंडी फ्लावर अपनी टीम की सात विकेट से जीत के बाद कार्तिक से बातचीत कर रहे थे, तो कार्तिक ने मजाकिया लहजे में फैंस की उस शिकायत का जिक्र किया. उन्होंने फ्लावर से पूछा, “जब आप डगआउट में बैठे होते हैं तो लोगो को आपके चेहरे पर मुस्कान क्यों नहीं नजर आती है?”

फ्लावर ने हंसते हुए जवाब दिया, “लोग मुझे लेकर गलत समझने लगते हैं और तुम्हें तो यह बात अच्छे से पता है.” जिस पर कार्तिक ने भी मजाकिया अंदाज में हामी भरते हुए कहा की, “हां मै ये जानता हूं.”

दिनेश कार्तिक और एंडी का यह मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

इंग्लैंड में दिखाया टीम इंडिया ने दम

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. टीम जब 1-2 से पीछे थी, तब आखिरी टेस्ट में युवा खिलाड़ियों के दम पर भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 2-2 पर खत्म किया. इस ऐतिहासिक ड्रॉ के बाद गंभीर की रणनीति और नेतृत्व की तारीफ हर जगह हो रही है. 



Source


Share

Related post

Varun Chakravarthy speaks on Asia Cup preparations, backing from Gambhir-Surya in white-ball

Varun Chakravarthy speaks on Asia Cup preparations, backing…

Share Indian spinner Varun Chakravarthy opened up on his preparations for the upcoming Asia Cup, starting from September…
Arshdeep Singh mimics fan’s ‘Jaiswal’ chant in girly voice, Yashasvi Jaiswal can’t stop laughing – WATCH | Cricket News – Times of India

Arshdeep Singh mimics fan’s ‘Jaiswal’ chant in girly…

Share Yashasvi Jaiswal and Arshdeep Singh NEW DELHI: India clinched a thrilling six-run win over England in a…
टूटे 6 बड़े रिकॉर्ड… शुभमन गिल ने रचा इतिहास, मोहम्मद सिराज ने की बुमराह की बराबरी

टूटे 6 बड़े रिकॉर्ड… शुभमन गिल ने रचा…

Share शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने ‘द ओवल’ में खेले गए 5वें टेस्ट में…