• September 11, 2024

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में आया 4 लाख करोड़ रुपये! अभी से कहने लगे मल्टीबैगर

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में आया 4 लाख करोड़ रुपये! अभी से कहने लगे मल्टीबैगर
Share

Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन आज शाम बंद होने वाला है. बजाज ग्रुप की इस कंपनी का 6,560 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार दोपहर तक 62.96 गुना सब्सक्राइब हो चुका था. इस पर बुधवार को भी जमकर बोली लगाई जा रही है. आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) भी आसमान छू रहा है. निवेशकों का इस आईपीओ के प्रति रुख इतना दमदार है कि इसके जनता के लिए खोले गए हिस्से पर 4,06,720 करोड़ रुपये लगाए जा चुके हैं. कुछ विशेषज्ञ तो इसे अभी से मल्टीबैगर मानने लगे हैं. 

QIB ने 130 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब कर लिया, बढ़त जारी 

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आईपीओ के लिए नॉन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स (NII) की ओर से जबरदस्त डिमांड देखी जा रही है. उन्होंने अब तक अपने हिस्से को 41.23 गुना सब्सक्राइब किया है. बुधवार को सभी की निगाहें क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स (QIB) पर टिकी हुई हैं. उन्होंने इस आईपीओ को 206.92 गुना सब्सक्राइब कर लिया है. रिटेल इनवेस्टर्स ने इसे 6.74 गुना सब्सक्राइब किया है. कर्मचारियों का हिस्सा 1.92 गुना सब्सक्राइब हुआ है. बजाज हाउसिंग फाइनेंस को एंकर निवेशकों ने 1,758 करोड़ रुपये पहले ही मिल गए थे. 

इन आईपीओ ने पार किया था एक लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा 

इससे पहले अगस्त, 2024 में 2,830 करोड़ रुपये के प्रीमियर एनर्जीस (Premier Energies) आईपीओ पर 1.48 लाख करोड़ रुपये की बिड लगी थी. नवंबर, 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीस (Tata Technologies) के 3,042 करोड़ रुपये के आईपीओ पर भी 1.56 लाख करोड़ रुपये की बोली लगी थी. 

जीएमपी 70 रुपये के पार, मिल रहे दोगुने मुनाफे के संकेत 

आईपीओ पर नजर रखने वाले विभिन्न प्लेटफॉर्म के मुताबिक, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ का जीएमपी 70 रुपये पर चला गया है. दूसरे दिन शाम तक इसका जीएमपी 65 रुपये पर था. आईपीओ की घोषणा होने के साथ ही यह 50 रुपये प्रीमियम पर चलने लगा था. ऐसा माना जा रहा है कि यह लिस्टिंग पर 100 फीसदी से ज्यादा का फायदा दे सकता है. यही वजह है कि इसे अभी से मल्टीबैगर कहा जाने लगा है. इसकी लिस्टिंग सोमवार, 16 सितंबर को होने वाली है.

ये भी पढ़ें 

Shriram Group: दो आईपीओ लाएगा श्रीराम ग्रुप, इंश्योरेंस सेक्टर में उथलपुथल मचाने की तैयारी



Source


Share

Related post

Bajaj Housing Finance hit 10% upper circuit after a solid market debut; surge over 159% from issue price – Times of India

Bajaj Housing Finance hit 10% upper circuit after…

Share NEW DELHI: Bajaj Housing Finance share on Tuesday soared by 10 per cent hitting the upper circuit…
बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरहोल्डर्स की लगी लॉटरी, स्टॉक में आ सकता है 300 फीसदी का उछाल!

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरहोल्डर्स की लगी लॉटरी,…

Share Bajaj Housing Finance Share Price: बजाज समूह (Bajaj Group) की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस का…
Stocks To Watch: LIC, Tata Steel, Bajaj Housing Finance, BPCL, Adani Wilmar, And Others – News18

Stocks To Watch: LIC, Tata Steel, Bajaj Housing…

Share Stocks to Watch on September 17: Domestic markets remained lackluster on Monday, closing marginally in the green,…