• December 16, 2024

आर्किटेक्ट बनना चाहता था पूर्व सीएम का ये बेटा, जानिए फिर कैसे पलटी तकदीर

आर्किटेक्ट बनना चाहता था पूर्व सीएम का ये बेटा, जानिए फिर कैसे पलटी तकदीर
Share

दरअसल आज बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की. अपनी शानदार कॉमिक टाइमिंग से लोगों को गुदगुदाने वाले रितेश 17 दिसंबर को 44 साल के हो जाएंगे. हिंदी से लेकर मराठी सिनेमा तक रितेश ने अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग की छाप छोड़ी है.

हिंदी फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले रितेश दरअसल एक आर्किटेक्ट बनना चाहते थे. लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड खींच लाई.

हिंदी फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले रितेश दरअसल एक आर्किटेक्ट बनना चाहते थे. लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड खींच लाई.

रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से डिग्री भी ली है. लेकिन फिर अचानक रितेश का दिलचस्पी एक्टिंग की तरफ बढ़ने लगी और उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाया.

रितेश ने मुंबई के कमला रहेजा कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से डिग्री भी ली है. लेकिन फिर अचानक रितेश का दिलचस्पी एक्टिंग की तरफ बढ़ने लगी और उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाया.

खबरों की मानें तो जब रितेश एक बार सुभाष घई के साथ लंदन में छुट्टी मना रहे थे. तभी सिनेमैटोग्राफर कबीर लाल की नजर रितेश पर पड़ी और उन्होंने रितेश को एक्टिंग का सुझाव दिया. फिर एक्टर ‘तुझे मेरी कसम’ में काम करने का मौका मिला.

खबरों की मानें तो जब रितेश एक बार सुभाष घई के साथ लंदन में छुट्टी मना रहे थे. तभी सिनेमैटोग्राफर कबीर लाल की नजर रितेश पर पड़ी और उन्होंने रितेश को एक्टिंग का सुझाव दिया. फिर एक्टर ‘तुझे मेरी कसम’ में काम करने का मौका मिला.

हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. रितेश को असली पहचान फिल्म ‘मस्ती’ से मिली थी. इसके जरिए वो पर्दे पर छा गए औऱ आज फैंस के फेवरेट स्टार्स में से एक हैं.

हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. रितेश को असली पहचान फिल्म ‘मस्ती’ से मिली थी. इसके जरिए वो पर्दे पर छा गए औऱ आज फैंस के फेवरेट स्टार्स में से एक हैं.

बता दें कि रितेश एक्टिंग के साथ फिल्म निर्माण से भी जुड़े हैं. 2013 में रितेश ने मुंबई फिल्म कंपनी नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. खास बात ये है कि अब वो आर्किटेक्चरल फर्म के मालिक भी हैं.

बता दें कि रितेश एक्टिंग के साथ फिल्म निर्माण से भी जुड़े हैं. 2013 में रितेश ने मुंबई फिल्म कंपनी नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. खास बात ये है कि अब वो आर्किटेक्चरल फर्म के मालिक भी हैं.

अभी तक रितेश इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए कई खास फिल्में बना चुके हैं. साथ ही रितेश का राजनीति से भी रिश्ता है. महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख रितेश के पिता थे.

अभी तक रितेश इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए कई खास फिल्में बना चुके हैं. साथ ही रितेश का राजनीति से भी रिश्ता है. महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख रितेश के पिता थे.

अभी तक रितेश इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए कई खास फिल्में बना चुके हैं. साथ ही रितेश का राजनीति से भी रिश्ता है. महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख रितेश के पिता थे. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर आज करीब 17 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक है

अभी तक रितेश इस प्रोडक्शन हाउस के जरिए कई खास फिल्में बना चुके हैं. साथ ही रितेश का राजनीति से भी रिश्ता है. महाराष्ट्र के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख रितेश के पिता थे. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर आज करीब 17 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक है

Published at : 16 Dec 2024 10:05 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

Priyanka Chopra’s Mom Madhu Says Being In Malti’s Life Is Honour: ‘Bachche Appointment Leke Maa Baap…’ – News18

Priyanka Chopra’s Mom Madhu Says Being In Malti’s…

Share Last Updated:March 08, 2025, 00:24 IST Madhu Chopra says being Malti Marie’s grandmother is a privilege, praising…
30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है गोविंदा का अफेयर, पत्नी से लेंगे तलाक?

30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा…

Share30 साल की मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है गोविंदा का अफेयर, शादी के 37 साल बाद लेंगे…
Maha Kumbh 2025: Katrina Kaif Visits Prayagraj With Her Mother-In-Law Veena Kaushal

Maha Kumbh 2025: Katrina Kaif Visits Prayagraj With…

Share New Delhi: Bollywood star Katrina Kaif was joined by her mother-in-law Veena Kaushal as they visited the…