• December 15, 2024

चीन का बजा बाजा! विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में कर दिया इतने हजार करोड़ का निवेश

चीन का बजा बाजा! विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में कर दिया इतने हजार करोड़ का निवेश
Share

अक्टूबर और नवंबर में भारी बिकवाली के बाद विदेशी निवेशक (FPI) एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार की ओर वापिस लौट आए हैं. दिसंबर के पहले दो सप्ताह में FPI ने भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 22,766 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतियों से प्रेरित है.

अक्टूबर की निकासी

पिछले महीनों में FPI की ओर से निवेश में भारी अस्थिरता देखी गई. अक्टूबर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से रिकॉर्ड 94,017 करोड़ रुपये की निकासी की, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा था. इसके बाद नवंबर में 21,612 करोड़ रुपये की और बिकवाली हुई. इससे पहले सितंबर में FPI निवेश 57,724 करोड़ रुपये के साथ नौ महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा था. यह अस्थिरता वैश्विक आर्थिक स्थितियों और अमेरिकी ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता का परिणाम थी.

दिसंबर में निवेश की वापसी

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, 13 दिसंबर तक FPI ने भारतीय शेयर बाजार में 22,766 करोड़ रुपये का निवेश किया है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती और भारतीय रिजर्व बैंक की नकद आरक्षित अनुपात (CRR) को कम करने की घोषणा ने विदेशी निवेशकों का विश्वास फिर से जीता है.

महंगाई और नीतिगत फैसलों की भूमिका

भारतीय बाजार में निवेशकों का रुख उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति में कमी से भी प्रभावित हुआ. अक्टूबर में मुद्रास्फीति 6.21% थी, जो नवंबर में घटकर 5.48% रह गई. इस सुधार से उम्मीद बनी है कि RBI अपनी आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में कटौती करेगा.

चीन का बजा बाजा

हाल के महीनों में विदेशी निवेशकों द्वारा भारतीय बाजार से पैसा निकालकर चीन में निवेश करने की प्रवृत्ति देखी गई थी. हालांकि, दिसंबर में विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार को प्राथमिकता दी है. दरअसल, आरबीआई द्वारा लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए उठाए गए कदम और बेहतर महंगाई दर के आंकड़े, भारतीय बाजार में निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हैं.

आगे की संभावनाएं

पीटीआई से बात करते हुए मॉर्निंग स्टार इनवेस्टमेंट रिसर्च के हिमांशु श्रीवास्तव कहते हैं कि विदेशी निवेशकों का रुख आगामी वैश्विक और घरेलू आर्थिक संकेतकों पर निर्भर करेगा. इसके अलावा महंगाई दर, ब्याज दरों में कटौती और तीसरी तिमाही के नतीजे निवेशकों के फैसलों को प्रभावित करेंगे. इसके साथ ही बाजार की मौजूदा रिकवरी से भारतीय शेयर बाजार पर विदेशी निवेशकों का भरोसा मजबूत होता दिख रहा है.

आपको बता दें, इस साल अब तक, FPI ने भारतीय शेयर बाजार में कुल 7,747 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. यह प्रवाह बताता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिरता और विकास संभावनाएं विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: भारत की तिजोरी खाली कर रहा चीन, हर साल अरबों रुपये का भेज देता है बिल



Source


Share

Related post

गिरावट से नहीं उबर पा रहा शेयर बाजार, लगातार चौथे दिन लुढ़का सेंसेक्स; निफ्टी का भी हाल बेहाल

गिरावट से नहीं उबर पा रहा शेयर बाजार,…

Share Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा. आज…
Sensex falls by 400 points on weak global trends, waning rate cut hopes; snaps 2-day rally

Sensex falls by 400 points on weak global…

Share Snapping the two-day rally, benchmark indices Sensex and Nifty closed lower on Friday (November 21, 2025) mainly…
PhysicsWallah stock slide: Shares sink for third day as Rs 8,600 crore wiped out since debut – what’s next – The Times of India

PhysicsWallah stock slide: Shares sink for third day…

Share PhysicsWallah’s sharp post-listing rally has reversed just as quickly, with the stock falling for the third straight…