• September 11, 2023

‘अब जब G-20 की बैठक खत्म हो गई है, मोदी सरकार…’, मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर तीखा हमला

‘अब जब G-20 की बैठक खत्म हो गई है, मोदी सरकार…’, मल्लिकार्जुन खरगे का केंद्र पर तीखा हमला
Share

Mallikarjun Kharge Targts BJP: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जी-20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के बाद केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर सोमवार (11 सितंबर 2023) को पोस्ट करते हुए कहा कि 2024 में आपकी (मोदी सरकार) विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “अब जब G-20 की बैठक खत्म हो गई है, मोदी सरकार को घरेलू मुद्दों पर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए.” इस दौरान उन्होंने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का भी जिक्र किया. कांग्रेस नेता ने लिखा, ”अगस्त में एक सामान्य खाने की थाली का दाम 24 प्रतिशत बढ़ गया है. वहीं, देश में बेरोजगारी दर 8 फीसदी हो गई है. युवाओं का भविष्य अंधकारमय है.”

‘मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़’
उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, “मोदी सरकार के कुशासन में भ्रष्टाचार की बाढ़ आ गई है. CAG ने कई रिपोर्टों में बीजेपी की पोल खोली है. जम्मू-कश्मीर में 13000 करोड़ रुपये का जल जीवन घोटाला सामने आया है, जिसमें एक दलित IAS अधिकारी को इसलिए प्रताड़ित किया, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार उजागर कर दिया.”  

‘प्रधानमंत्री के परम मित्र की लूट’
खरगे ने कहा,  “प्रधानमंत्री के परम मित्र की लूट हाल ही में फिर सामने आई है. RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने 2019 चुनाव के पहले RBI के खजाने से मोदी सरकार को 3 लाख करोड़ ट्रांसफर करने के सरकारी दबाव का विरोध किया था, यह खुलासा अब सामने आया है.”  

सच्चाई पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे पीएम मोदी – खरगे
उन्होंने कहा, ”मणिपुर में फिर हिंसा हुई और हिमाचल प्रदेश में भी आपदा आई हुई है पर अहंकारी मोदी सरकार उसको राष्ट्रीय आपदा घोषित करने से बच रही है. इन सब के बीच मोदी जी सच्चाई पर पर्दा डालने की पुरजोर कोशिश कर रहें हैं. पर जनता मोदी सरकार  के ध्यान भटकाने वाले मुद्दों के बजाय सच सुनना और देखना चाहती है.” कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ध्यान लगाकर यह सुन ले कि 2024 में आपकी विदाई का रास्ता जनता ने बनाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें- ‘G20 की आड़ में LG को छुपाया जा रहा’, कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल और केंद्रीय मंत्री पर लगाया बड़ा आरोप




Source


Share

Related post

Partition Not Supported By Ordinary Muslims But Congress-Backed Radicals; Appeasement At Core Of Waqf Debate: PM Modi – News18

Partition Not Supported By Ordinary Muslims But Congress-Backed…

Share Last Updated:April 09, 2025, 00:43 IST The Prime Minister’s speech at CNN-News18’s Rising Bharat Summit 2025, delivered…
कांग्रेस नेताओं ने की RJD की शिकायत, राहुल गांधी बोले- ‘राजनीति में सम्मान हासिल किया जाता है’

कांग्रेस नेताओं ने की RJD की शिकायत, राहुल…

Share Bihar Congress: कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि साल के अंत में होने जा रहे बिहार…
‘His tutor should be changed’: BJP’s Ravi Shankar Prasad takes a dig at Rahul Gandhi over ‘merit’ remark | India News – The Times of India

‘His tutor should be changed’: BJP’s Ravi Shankar…

Share Ravi Shankar Prasad and Rahul Gandhi (R) NEW DELHI: BJP MP Ravi Shankar Prasad on Sunday targeted…