• May 6, 2024

Upcoming IPO: फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ने सेबी को फिर से सौंपे दस्तावेज, जल्द आएगा आईपीओ 

Upcoming IPO: फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ने सेबी को फिर से सौंपे दस्तावेज, जल्द आएगा आईपीओ 
Share

FirstCry IPO: बच्चों के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी फर्स्टक्राई (FirstCry) जल्द मार्केट में अपना आईपीओ लाने वाली है. फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबी सोलूशंस (Brainbees Solutions) ने आईपीओ के दस्तावेज एक बार फिर से बाजार नियामक सेबी (SEBI) को सौंप दिए हैं. पिछली बार सेबी ने आईपीओ के दस्तावेज यह कहकर वापस कर दिए थे कि इनमें ‘की परफॉर्मेंस इंडीकेटर्स’ (KPI) की सही जानकारी नहीं दी गई है. 

1821 करोड़ रुपये का होगा कंपनी का आईपीओ 

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुणे स्थित कंपनी ने सेबी के आदेश का पालन करते हुए दोबारा से ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) दाखिल किया है. इसमें कंपनी ने केपीआई की जानकारी भी दी है. इसमें ऑर्डर वॉल्यूम, एवरेज ऑर्डर वैल्यू और एनुअल ट्रांजेक्शन और कस्टमर बेस की जानकारी भी है. इसके अनुसार, कंपनी का आईपीओ लगभग 1821 करोड़ रुपये का होगा. इसमें से 1816 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और शेयरहोल्डर्स लगभग 5.44 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर का ऑफर फॉर सेल भी करेंगे.

सॉफ्टबैंक और महिंद्रा बेचेंगे अपनी हिस्सेदारी 

ऑफर फॉर सेल में केमैन आइलैंड में रजिस्टर्ड कंपनी एसवीएफ फ्रॉग (SVF Frog) लगभग 2.03 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी. एसवीएफ फ्रॉग को सॉफ्टबैंक से समर्थन प्राप्त है. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) भी 28.06 लाख इक्विटी शेयर मार्केट में लेकर आएगी. ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, सॉफ्टबैंक (Softbank) के पास ब्रेनबी सोलूशंस की लगभग 25.55 फीसदी हिस्सेदारी है. महिंद्रा एंड महिंद्रा भी कंपनी में 10.98 फीसदी की हिस्सेदार है. 

साल 2020 में बन गई थी यूनिकॉर्न

साल 2010 में लॉन्च हुई फर्स्टक्राई बच्चों और मां के लिए कई तरह के प्रोडक्ट ऑफलाइन और ऑनलाइन बेचती है. यह अब तक 42.5 करोड़ डॉलर की फंडिंग ले चुकी है. साल 2020 में इसमें सॉफ्टबैंक ने 30 करोड़ डॉलर का निवेश किया था. इसके चलते यह यूनिकॉर्न बन गई थी. कंपनी के सीईओ सुपम माहेश्वरी हैं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने आईपीओ के लिए दस्तावेज देने से पहले कंपनी के 62 लाख शेयर बेच दिए थे.

ये भी पढ़ें 

Indian Airlines: इंटरनेशनल ट्रेवल में दिखेगा भारतीय एयरलाइन्स का जलवा, मार्केट पर कर लेंगी कब्जा 



Source


Share

Related post

Groww Asset Management, Trustee Settle Case with Sebi; Pay Rs 9 Lakh – News18

Groww Asset Management, Trustee Settle Case with Sebi;…

Share The Sebi’s rule mandates that all scheme-related expenses, including commission paid to distributors, need to necessarily be…
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा का आएगा आईपीओ, ₹3000 करोड़ के पब्लिक ऑफर का DRHP दाखिल

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा का आएगा आईपीओ,…

Share Health insurer Niva Bupa IPO: भारत की बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक निवा बूपा का…
सेबी ने स्टॉक्स को लेकर एडवाइस देने वाले फाइनेंशियल इनफ्लूएंसर्स पर कसा शिकंजा

सेबी ने स्टॉक्स को लेकर एडवाइस देने वाले…

Share SEBI Update: शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी ने फाइनेंशियल इनफ्लूएंसर्स पर शिंकजा कसने के लिए बड़ा फैसला…