• December 12, 2024

तीसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट

तीसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट
Share

IND vs AUS 3rd Test Playing XI Prediction: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-एक से बराबर हैं. तीसरा टेस्ट मैच ब्रिसबेन में 14 दिसंबर से खेला जाना है. चूंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस रोमांचक मोड़ पर है, इसलिए दोनों टीम गाबा में बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगी. पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया 295 रनों से विजयी रही थी, वहीं एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने कई बदलाव किए थे. वहीं इस बार ब्रिसबेन की पिच को लेकर सवाल हैं कि यहां स्पिनरों को मदद मिलेगी या फिर से तेज गेंदबाज कहर बरपा रहे होंगे.

ब्रिसबेन में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 7 मैच खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने सिर्फ एक बार जीत दर्ज की है, पांच बार ऑस्ट्रेलिया जीता और एक भिड़ंत ड्रॉ पर छूटी थी. मगर इस मैदान पर खेले गए आखिरी मैच में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.

ब्रिसबेन की पिच रिपोर्ट

ब्रिसबेन स्थित गाबा मैदान की पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर डेविड सैंदुर्स्की ने साफ कहा था कि पिच को तेज गेंदबाजी के अनुरूप तैयार किया गया है. उनके अनुसार मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, पिच में क्रैक देखे जा सकते हैं. गाबा की पिच से हमेशा की तरह फास्ट बॉलर्स को तेज गति और बाउंस में मदद मिल सकती है. इससे साफ हो जाता है कि यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना कतई आसान नहीं होगा. इतिहास यह भी बताता है कि ब्रिसबेन में शुरुआत में तेज गेंदबाज कहर बरपाते हैं, लेकिन जो बल्लेबाज पिच के मिजाज को समझ लेता है वह बहुत बड़ी पारी खेल पाता है.

कैसी हो सकती है प्लेइंग XI?

एडिलेड टेस्ट में छठे क्रम पर फेल रहे कप्तान रोहित शर्मा दोबारा ओपनिंग कर सकते हैं. उन्हें नेट्स में नई गेंद से भी अभ्यास करते देखा गया है. यशस्वी जायसवाल उनके साथ ओपनिंग कर सकते हैं, वहीं तीसरे और चौथे क्रम पर शुभमन गिल और विराट कोहली बैटिंग करने आ सकते हैं. पहले दोनों टेस्ट मैचों में ओपनिंग करने वाले केएल राहुल को नंबर-5 पर भेजा जा सकता है और ऋषभ पंत को छठे क्रम पर बल्लेबाजी पर भेजा जा सकता है.

नितीश कुमार रेड्डी ने अब तक चारों पारियों में प्रभावित किया है और चारों मौकों पर अर्धशतक लगाने से चूके हैं. उनकी जगह लगभग पक्की है, लेकिन स्पिनर के सवाल ने टीम इंडिया को घेरा हुआ है. पर्थ टेस्ट में प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वाशिंगटन सुंदर को वापस लाया जा सकता है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों छोर से नई गेंद का जिम्मा संभालेंगे. मगर एडिलेड टेस्ट में 16 ओवरों में 86 रन लुटाने वाले हर्षित राणा की छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है.

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें:

Shoaib Akhtar: 161.3 की रफ्तार तो कुछ नहीं, शोएब अख्तर ने भविष्यवाणी करके बताया; कब और कैसे टूटेगा महारिकॉर्ड?



Source


Share

Related post

Smriti Mandhana sets massive record, becomes first women’s cricketer to … | Cricket News – Times of India

Smriti Mandhana sets massive record, becomes first women’s…

Share Smriti Mandhana. (BCCI Photo) NEW DELHI: Smriti Mandhana on Wednesday etched her name in history as she…
ब्रिस्बेन से आई भारत को डराने वाली खबर! गाबा की पिच को लेकर क्यूरेटर ने किया बड़ा खुलासा

ब्रिस्बेन से आई भारत को डराने वाली खबर!…

Share IND vs AUS 3rd Test, Brisbane Gabba Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही…
250 cups, Rs 1.5 lakh spent: Man behind ‘beer snake’ incident in Adelaide reveals all | Cricket News – Times of India

250 cups, Rs 1.5 lakh spent: Man behind…

Share The 21-year-old Lachie Burtt was one of the many Australian fans in attendance at the Adelaide Oval…