• March 2, 2025

भारत ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई

भारत ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाई
Share

IND vs NZ Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप A में रविवार (02 मार्च, 2025) को भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से शिकस्त दी. टीम इंडिया की जीत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट कर भारतीय टीम को बधाई दी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने (X) पर पोस्ट कर कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने और सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए टीम को बधाई. यह शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और शानदार टीम वर्क था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के लिए टीम इंडिया को मेरी शुभकामनाएं.’

भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से चुनौती मिलेगी

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी लेकिन भारत की इस जीत से सेमीफाइनल का कार्यक्रम तय हो गया. भारत को सेमीफाइनल में मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से चुनौती मिलेगी जबकि न्यूजीलैंड का सामना बुधवार को लाहौर में दक्षिण अफ्रीका से होगा. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये. कुलदीप यादव को दो सफलता मिली. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 81 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली.भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 9 विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया. 

न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर अपनी टीम में एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरे तो वहीं रोहित शर्मा ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. बदलाव के बाद हर्षित राणा की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में लिया गया है.

भारत की प्लेइंग-11 कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11 ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी,विलियम ओरोर्के,  काइल जैमीसन 

ये भी पढ़े: 

अपनी भाषा में शिक्षा हासिल नहीं कर पा रहे दुनिया के 40 फीसदी लोग, UNESCO ने किया बड़ा दावा




Source


Share

Related post

सूर्यकुमार का एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया के एलान से पहले पास किया फिटनेस टेस्ट

सूर्यकुमार का एशिया कप खेलना कंफर्म, टीम इंडिया…

Share भारतीय क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के टी20…
1.4 lakh transactions recorded on 1st day of annual toll pass | India News – Times of India

1.4 lakh transactions recorded on 1st day of…

Share NEW DELHI: Around 1.4 lakh FASTag users have bought the annual toll pass and on the first…
Thane power couple: Independence Day honours celebrate decades of service; superintendent duo to receive President’s Police Medal | India News – Times of India

Thane power couple: Independence Day honours celebrate decades…

Share In a recognition for a couple working in one of Maharashtra’s toughest workplaces, a husband-and-wife duo from…