• March 8, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को सबसे बड़ी भिड़ंत होगी, दोनों चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब (Champions Trophy 2025 Title) जीतने के लिए पूरी जी जान लगा देंगे. कोई फर्क नहीं पड़ता कि अभी तक इनका कैसा प्रदर्शन रहा है, जो फाइनल के प्रेशर को अच्छे से संभालेंगे वो जीतेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया मजबूत तो है लेकिन न्यूजीलैंड को बिलकुल भी कम नहीं आंका जा सकता. चलिए जानते हैं दोनों टीमें किस प्लेइंग 11 (IND vs NZ Final Playing 11) के साथ फाइनल मैच में उतर सकती है. दुबई स्टेडियम का पिच (Dubai International Cricket Stadium Pitch Report) मिजाज कैसा रहेगा और मैच का पलड़ा किस टीम का भारी है.

टीम इंडिया के सफर की बात करें तो उसने अपने ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीते थे, जिसमें एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था. सेमीफाइनल में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. सभी मैचों को जीतने में टीम इंडिया को कोई परेशानी नहीं हुई. भारत का मजबूत पक्ष है कि उसने सभी मैच दुबई स्टेडियम में खेलते हुए ही जीते हैं. विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या अच्छी फॉर्म में हैं तो वहीं स्पिनर्स गेंदबाज के साथ शमी भी विरोधियों को परेशान करते नजर आ रहे हैं.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने मेजबान पाकिस्तान को उसके घर में हराया था. बांग्लादेश को हराने के बाद न्यूजीलैंड तीसरे मैच में टीम इंडिया से हार गई थी. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल का सफर तय किया. 

IND vs NZ Final Playing XI (Probable): संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती. 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमिसन, विल ओरौर्के.

Dubai international stadium pitch report: पिच रिपोर्ट

खबर है कि जिस पिच पर भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था, उसी पिच को भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच के लिए तैयार किया गया है. पिच पर मदद की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. पिच धीमा रहेगी, यहां स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलेगी. तेज गेंदबाज भी बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. हालांकि यहां शुरुआत में तेज रन बनाए जा सकते हैं लेकिन मिडिल आर्डर में सिंगल डबल पर अधिक निर्भर रहना होगा. 

दुबई में ओस का कोई रोल नहीं होगा, ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकते हैं. हालांकि यहां रनों का पीछा करना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन अगर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 290-300 का स्कोर खड़ा कर दिया तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए लक्ष्य हासिल करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

IND vs NZ win prediction: किसका पलड़ा भारी

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत का पलड़ा भारी है, उसके जीतने के चांस अधिक हैं. टीम इंडिया के जीतने की संभावना 75 प्रतिशत है और न्यूजीलैंड के 25 प्रतिशत चांस हैं. भारत ने टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई में खेले और जीते. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली ने पिछले मैच में बताया था कि वह जान चुके हैं कि यहां सिंगल डबल पर अधिक निर्भर रहना होगा, इसलिए वह 84 रनों की पारी खेल पाए. वहीं भारत के गेंदबाज भी अच्छा कर रहे हैं. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाए थे. भारत के अन्य स्पिनर्स कुलदीप यादव, अक्षर पटेल भी अच्छा कर रहे हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का साथ शुरूआती ओवरों में हार्दिक पांड्या ने अच्छे से दिया है. भारत का जीत का चांस न्यूजीलैंड के मुकाबले ज्यादा है.



Source


Share

Related post

India Script Unwanted Champions Trophy Record In Final vs New Zealand | Cricket News

India Script Unwanted Champions Trophy Record In Final…

Share India dropped four chances during the summit clash, taking their tally to nine.© AFP With…
Anushka Sharma And Virat Kohli’s Cute Gesture During India vs New Zealand Match Sends Internet Into A Meltdown

Anushka Sharma And Virat Kohli’s Cute Gesture During…

Share New Delhi: Cricket fans around the world are gearing up for an exciting showdown as India and…
Watch: Shawn Mendes Sports Virat Kohli’s Jersey At Concert Ahead Of Champions Trophy Final

Watch: Shawn Mendes Sports Virat Kohli’s Jersey At…

Share Canadian singer Shawn Mendes has gone viral after he was spotted wearing the Indian men’s cricket team…