• January 31, 2024

दूसरे टेस्ट के लिए कैसी पिच पर लगा है दांव? स्पिनर्स मचाएंगे तहलका?

दूसरे टेस्ट के लिए कैसी पिच पर लगा है दांव? स्पिनर्स मचाएंगे तहलका?
Share


<p style="text-align: justify;">IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया वापसी के लिए बेताब है. विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया पिच को लेकर बड़ा दांव खेल सकती है. पहले टेस्ट की हार के बावजूद विशाखापट्टनम के मैदान की पिच स्पिनर्स के लि मददगार साबित होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे टेस्ट में पिच पर काफी ज्यादा टर्न देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं इस पिच बाउंस भी कम ही रहने की उम्मीद है. हालांकि इस पिच पर भारतीय स्पिनर्स को ज्यादा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के पहले दिन ही स्पिनर्स को मदद मिलना शुरू हो जाएगी. हालांकि पहले टेस्ट में इंग्लैंड के स्पिनर्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मेहमान टीम पिच को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होने वाली है. इतना ही नहीं इंग्लैंड ने तो यहां तक चेतावनी दे दी है कि वो दूसरे टेस्ट में 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि दूसरे टेस्ट में युवा स्पिनर शोएब भी खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. पहले टेस्ट में शोएब विजा नहीं मिलने की वजह से खेल नहीं पाए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>टीम इंडिया में बदलाव तय</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं टीम इंडिया भी स्पिनर्स के लिए मददगार पिच को देखकर बॉलिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव कर सकती है. टीम इंडिया ने पिछले मैच में अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल के अलावा दो तेज गेंदबाजों को मौका दिया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को आराम दिए जाने की संभावना है. पहले टेस्ट में बुमराह 6 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया उन्हीं पर दांव लगा सकती है. इसके अलावा भारत को रवींद्र जडेजा की कमी भी खलने वाली है जो कि चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. जडेजा के स्थान पर कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. हालांकि बैटिंग के चलते सुंदर का दावा भी कमजोर नहीं है.</p>


Source


Share

Related post

India vs Australia: Already an all-time great bowler, Jasprit Bumrah’s stock rises as a leader | Cricket News – Times of India

India vs Australia: Already an all-time great bowler,…

Share He had words of praise for the younger members and reverence for captain Rohit Sharma and batting…
Watch: Rohit Sharma departs for Australia after welcoming second child | Cricket News – Times of India

Watch: Rohit Sharma departs for Australia after welcoming…

Share Indian captain Rohit Sharma left for Australia on Saturday to join his team for the ongoing Border-Gavaskar…
रोहित और गिल नहीं खेलेंगे पहला मैच? जानें पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित और गिल नहीं खेलेंगे पहला मैच? जानें…

Share India vs Australia 1st Test, India Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट…