• March 28, 2025

बलूचिस्तान में विद्रोहियों का हमला: बस रोकी, यात्रियों को उतारा और चला दीं गोलियां

बलूचिस्तान में विद्रोहियों का हमला: बस रोकी, यात्रियों को उतारा और चला दीं गोलियां
Share


<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विद्रोहियों ने एक बस को रोककर पंजाब प्रांत से आए यात्रियों को उतारने के बाद उनमें से छह लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि तीन लोगों का अपहरण कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">अधिकारियों ने बताया कि प्रांत में एक अन्य आतंकवादी हमले में पुलिस वाहन के पास बम विस्फोट होने से भी तीन लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए. ये दोनों हमले ऐसे समय में हुए हैं जब 15 दिन पहले ही प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी द्वारा बोलन जिले में एक ट्रेन को घेर लिया गया था और 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 26 बंधकों की हत्या कर दी गई थी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हफीज बलूच ने बताया बस पर किया गया यह हमला प्रांत के ग्वादर जिले में उस वक्त हुआ जब बुधवार देर रात हथियारबंद लोगों ने ओरमारा हाईवे पर कलमत क्षेत्र के पास ग्वादर से कराची जा रही एक बस को रोक लिया और यात्रियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.</p>
<p style="text-align: justify;">बंदूकधारियों ने कुछ यात्रियों को बस से नीचे उतारा और उनमें से छह लोगों को गोली मार दी, जिनमें से पांच की तत्काल मौत हो गई जबकि एक जीवित व्यक्ति की बृहस्पतिवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई. &nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पहचान पत्र देख रहे थे हत्या&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘हथियारबंद लोगों ने यात्रियों का पहचान-पत्र देखकर छह यात्रियों की हत्या कर दी और तीन अन्य को अपने साथ ले गए.&rsquo; उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित पंजाब प्रांत के थे. फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बारेच के पास हुआ बम विस्फोट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके अलावा गुरुवार को एक अलग आतंकी घटना में क्वेटा के बारेच में एक पुलिस वाहन के पास बम विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने कहा कि एक मोटरसाइकिल में &lsquo;इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस&rsquo; (आईईडी)&rsquo; छिपाकर रखा गया था, जो वहां खड़े पुलिस के एक वाहन के पास फट गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस सर्जन डॉ. आयशा फैज ने बताया कि तीन लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए जिनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. &nbsp;उन्होंने कहा, &lsquo;चार घायलों की हालत गंभीर है.&rsquo; हालांकि, आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में केवल दो मौतों की पुष्टि की है. देश के शीर्ष नेतृत्व ने इन हमलों की निंदा की.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीएम ने की बेहतर चिकित्सा उपचार की अपील&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा, &lsquo;आतंकवादी देश के विकास और बलूचिस्तान की समृद्धि के दुश्मन हैं. वे बलूचिस्तान में प्रगति नहीं देख सकते.&rsquo; प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आदेश दिया कि घायलों को बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाए और अपराधियों की पहचान करने और उन्हें दंडित करने के लिए जांच की जाए.</p>
<p style="text-align: justify;">बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की निंदा करते हुए कहा, &lsquo;निर्दोष यात्रियों को बस से उतारना और पहचान के आधार पर उनकी हत्या करना एक जघन्य और कायरतापूर्ण कृत्य है.&rsquo; प्रांत के नसीराबाद संभाग के सोहबत क्षेत्र में एक अन्य घटना हुई, जहां हथियारबंद लोगों ने एक घर पर हमला कर एक महिला और तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि यह क्रूर हत्याएं दो समूहों के बीच भूमि विवाद का परिणाम थीं। भाषा &nbsp;यासिर संतोषसंतोष ये बना सकते हैं.</p>


Source


Share

Related post

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, भारत की बढ़ने वाली है टेंशन!

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट,…

Share भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ महीनों से काफी ज्यादा तनाव रहा है. भारत ने पहलगाम…
पाक को समझाने के लिए राजनाथ ने लिया भगवान कृष्ण का नाम, चेतावनी देते हुए बोले- आने वाले समय…

पाक को समझाने के लिए राजनाथ ने लिया…

Share मध्यप्रदेश के महू (इंदौर) स्थित आर्मी वॉर कालेज में युद्ध, युद्धकला और युद्ध संचालन पर दो दिवसीय…
2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं ये 7 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल

2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बना…

Share 7 Batsmen Score Most Runs In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से…