• March 10, 2024

IRCTC के पुण्य क्षेत्र यात्रा से करें धार्मिक जगहों की सैर

IRCTC के पुण्य क्षेत्र यात्रा से करें धार्मिक जगहों की सैर
Share

IRCTC Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ काशी, अयोध्या और पुरी की सैर करना चाह रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम है पुण्य क्षेत्र यात्रा.

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए आप इस शानदार धार्मिक पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं.

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए आप इस शानदार धार्मिक पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं.

यह पूरा पैकेज 9 दिन और 8 रात का है. इस पैकेज की शुरुआत 23 मार्च 2024 को होगी.

यह पूरा पैकेज 9 दिन और 8 रात का है. इस पैकेज की शुरुआत 23 मार्च 2024 को होगी.

इस पैकेज के जरिए आप सिकंदराबाद, पुरी, कोणार्क, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज की सैर कर सकते हैं. ट्रेन में स्लीपर, 3 एसी और 2 एसी तीनों की सुविधा मौजूद है.

इस पैकेज के जरिए आप सिकंदराबाद, पुरी, कोणार्क, गया, वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज की सैर कर सकते हैं. ट्रेन में स्लीपर, 3 एसी और 2 एसी तीनों की सुविधा मौजूद है.

इस पैकेज में यात्रियों को सिकंदराबाद, काजीपेट, खम्मम, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, समालकोट और विजयनगर में ट्रेन में बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा मिल रही है.

इस पैकेज में यात्रियों को सिकंदराबाद, काजीपेट, खम्मम, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, समालकोट और विजयनगर में ट्रेन में बोर्डिंग और डीबोर्डिंग की सुविधा मिल रही है.

पैकेज में आपक पुरी के जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गया का विष्णु पाठ मंदिर, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती, अयोध्या की राम जन्मभूमि और प्रयागराज की त्रिवेणी संगम की सैर का मौका मिलेगा.

पैकेज में आपक पुरी के जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर, गया का विष्णु पाठ मंदिर, वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती, अयोध्या की राम जन्मभूमि और प्रयागराज की त्रिवेणी संगम की सैर का मौका मिलेगा.

इस पैकेज में आपको 15,100 रुपये से लेकर 31,400 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करने होंगे. पैकेज में रहने, खाने-पीने से लेकर टूर मैनेजर तक की सभी सुविधाएं मिल रही हैं.

इस पैकेज में आपको 15,100 रुपये से लेकर 31,400 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करने होंगे. पैकेज में रहने, खाने-पीने से लेकर टूर मैनेजर तक की सभी सुविधाएं मिल रही हैं.

Published at : 10 Mar 2024 03:37 PM (IST)

बिजनेस फोटो गैलरी

बिजनेस वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

Kanpur: Fire Extinguisher On Railway Track Sparks Scare, Probe Finds It To Be Railway Property – News18

Kanpur: Fire Extinguisher On Railway Track Sparks Scare,…

Share Last Updated: September 29, 2024, 23:40 IST The findings further claimed that there is no external or…
Indian Railways: 10000 रुपये का हुआ ट्रेन टिकट, सस्ती मिल रही फ्लाइट, रेलवे है या एयरलाइन

Indian Railways: 10000 रुपये का हुआ ट्रेन टिकट,…

Share Tatkal Ticket: भारतीय रेलवे (Indian Railways) देश की लाइफलाइन है. भारतीय रेल की पटरियां शरीर में मौजूद…
अगस्त में कश्मीर के लिए IRCTC लाया है टूर, मिल रही कई सुविधाएं

अगस्त में कश्मीर के लिए IRCTC लाया है…

Share IRCTC Kashmir Tour: धरती के स्वर्ग कश्मीर की सैर के लिए भारतीय रेलवे का आईआरसीटीसी एक सस्ता…