• October 27, 2023

इजरायल गाजा में कब करे जमीनी आक्रमण? PM बेंजामिन नेतन्याहू का क्या होना चाहिए प्लान?

इजरायल गाजा में कब करे जमीनी आक्रमण? PM बेंजामिन नेतन्याहू का क्या होना चाहिए प्लान?
Share

Israel Hamas War Survey Report: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान इजरायली सेना युद्ध के दूसरे चरण की तैयारी में जुटा हुआ है. इसके लिए इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसपैठ भी करना शुरू कर दिया है. फिलिस्तीन के न्यूज़ एजेंसी वफा के मुताबिक पिछले 24 घंटें में इजरायल में 3 बार गाजा पट्टी में घुसपैठ किया है. इस दौरान शुक्रवार (27 अक्टूबर) को एक सर्वे प्रकाशित किया है, जिसकी मुताबिक आधे इजरायली गाजा पर किसी भी तरह के आक्रमण को रोकना चाहते हैं.
 
आपको बता दें कि इस वक्त हमास के कैद में लगभग 224 लोग कैद में है. इसकी वजह से इजरायली लोग गाजा में अगले चरण की हमले को लेकर इंतजार करने की बात कर रहे हैं. इस तरह से हमास समूह के खिलाफ जवाबी हमले के नियोजित अगले चरण के लिए इजरायली समर्थन में गिरावट का संकेत दे सकता है.

इजरायल के जमीनी आक्रमण पर लोगों की राय
हमास ने बीते 7 अक्टूबर इजरायल पर हमला कर दिया था. इसके बाद इजरायल की सरकार ने फिलिस्तीनी इस्लामवादियों की हत्या और अपहरण की घटनाओं के जवाब में हमास को नष्ट करने की कसम खाई थी. इस पर जब इजरायली जनता से पूछा गया कि क्या सेना को तुरंत बड़े पैमाने पर जमीनी हमले के लिए आगे बढ़ना चाहिए? इस पर 29 फीसदी इजरायलियों ने सहमति व्यक्त की, जबकि 49 फीसदी ने कहा कि इंतजार करना बेहतर होगा और 22 फीसदी लोगों ने हां-न में जवाब दिया. इजरायल के हमले से जुड़े सर्वे की जानकारी मारिव अखबार में प्रकाशित की गई थी.

इससे पहले 19 अक्टूबर को एक और सर्वे प्रकाशित किया गया था, जिसमें 65 फीसदी लोग बड़े जमीनी आक्रमण के पक्ष में थे. हालांकि, बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायली जनता ज्यादा संवेदनशील है. इसकी वजह से वे लोग बंधकों की रिहाई को पहली प्राथमिकता दे रहे हैं. इस दौरान बड़े पैमाने पर रिहाई की व्यवस्था करने के क्षेत्रीय मध्यस्थ के कारण अब तक 4 लोगों को हमास के चंगुल से रिहा कर लिया गया है.

इजरायली हमलों में करीब 50 बंधक मारे गए
हमास का कहना है कि गाजा पर इजरायली हमलों में करीब 50 बंधक मारे गए हैं. एक पूर्व बंधक ने कहा कि उसे कम से कम दो दर्जन अन्य लोगों के साथ एक अंडरग्राउंड हमास सुरंग और बंकर परिसर में रखा गया था, जो इजरायली आक्रमण का केंद्र है. वहीं सर्वे को लेकर मारीव अखबार ने 522 वयस्क इजरायलियों का एक प्रतिनिधि को सैंपल की तरह इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़ें: Watch: अमेरिकी विमान से टकराते-टकराते बचा चीनी विमान, वीडियो जारी कर भड़का अमेरिका



Source


Share

Related post

2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ शव ही शव… इस मुस्लिम देश में क्यों शुरू हुआ खूनी खेल?

2 दिन 1000 से ज्यादा हत्याएं, हर तरफ…

Share Syria Revenge Killing: सीरिया में बीते दो दिनों से जारी हिंसा में हजार से भी ज्यादा लोग मारे…
ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने गाया था गाना, सरकार ने दी 74 कोड़े मारने की सजा

ईरान में हिजाब के विरोध में सिंगर ने…

Share Iranian Singer Jailed in Iran : ईरान में शरिया कानून के तहत देश की सत्ता और कानून…
‘चुनावों में हत्याएं और हिंसा न हो, इसके लिए…’, बांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी नेता ने की मांग

‘चुनावों में हत्याएं और हिंसा न हो, इसके…

Share Elections in Bangladesh : बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के सेक्रेटरी जनरल प्रोफेसर मिया गुलाम परवार ने मोहम्मद यूनुस के…