• February 20, 2024

कांग्रेस ने नेतृत्व ने मनाया फिर बीजेपी से मिला रेड सिग्नल, जानिए क्यों बीजेपी में शामिल नहीं हो सके कमलनाथ?

कांग्रेस ने नेतृत्व ने मनाया फिर बीजेपी से मिला रेड सिग्नल, जानिए क्यों बीजेपी में शामिल नहीं हो सके कमलनाथ?
Share

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलों को विराम लग गया है. खुद कमलनाथ ने सोमवार (19फरवरी) को सामने आकर बीजेपी में नहीं जाने की बात कही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस उन्हें मनाने में सफल रही या फिर वह किसी ओर वजह से बीजेपी में शामिल नहीं हो सके.

इस पहले कांग्रेस ने दावा किया कि कमलनाथ बीजेपी में नहीं जाएंगे और वह मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के संचालन में अहम भूमिका निभाएंगे और उनके सुझाव पर ही राहुल गांधी की यात्रा का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस ने मंगलवार (20 फरवरी) को भोपाल में विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कमलनाथ के पहुंचने की उम्मीद है. 

राहुल गांधी ने कमलनाथ से की बात
सूत्रों के मुताबिक पार्टी से नाराज चल रहे कमलनाथ को मनाने लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे बात की. सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ की सीधे राहुल गांधी से बातचीत हुई. इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें उनकी सभी शिकायतों को दूर करने का भरोसा दिया. इतना ही नहीं पार्टी ने तय किया है कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के संचालन में उन्हें बड़ी भूमिका दी जाएगी. वह खुद भी इस यात्रा में शामिल होंगे.

बीजेपी में क्यों नहीं हुई कमलनाथ की एंट्री
माना जा रहा है कि बीजेपी में एक धड़ा कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने का विरोध कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक सिंधिया समर्थकों नहीं चाहते थे कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल हों. सिख विरोध दंगो के आरोपों में शामिल होने के कारण भी बीजेपी के नेताओं ने उनका विरोध किया.

इस संबंध में मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनके बीजेपी जाने के अटकलें मीडिया और बीजेपी ही फैला रही है. उन्होंने कमलनाथ से खुद भी बात की है और उनके साथ राहुल गांधी की यात्रा को लेकर चर्चा की है.

यह भी पढ़ें- ‘बाप-दादाओं की जमीन बेचकर लड़ूंगा चुनाव’, अखिलेश यादव ने दिया टिकट दो क्या बोला बाहुबली अफजाल अंसारी?



Source


Share

Related post

Congress’ Kharge Calls PM Modi ‘Master Of Lies’, Says Kejriwal Excels Him In Lying – News18

Congress’ Kharge Calls PM Modi ‘Master Of Lies’,…

Share Last Updated:February 02, 2025, 23:53 IST The Congress chief urged people to clean sweep AAP with the…
‘ये मुद्दे कांग्रेस की देन’, मणिपुर में हिंसा को लेकर बोले CM बीरेन सिंह, पूछा ये सवाल

‘ये मुद्दे कांग्रेस की देन’, मणिपुर में हिंसा…

Share N Biren Singh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर का दौरा करने की कांग्रेस की ओर से बार-बार…
दिल्ली कांग्रेस के ‘ठंडे प्रचार अभियान’ से राहुल और प्रियंका नाखुश, रणनीति बदलने के दिए निर्देश

दिल्ली कांग्रेस के ‘ठंडे प्रचार अभियान’ से राहुल…

Share Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस के प्रचार अभियान से पार्टी का शीर्ष नेतृत्व…