• February 20, 2024

कांग्रेस ने नेतृत्व ने मनाया फिर बीजेपी से मिला रेड सिग्नल, जानिए क्यों बीजेपी में शामिल नहीं हो सके कमलनाथ?

कांग्रेस ने नेतृत्व ने मनाया फिर बीजेपी से मिला रेड सिग्नल, जानिए क्यों बीजेपी में शामिल नहीं हो सके कमलनाथ?
Share

Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की अटकलों को विराम लग गया है. खुद कमलनाथ ने सोमवार (19फरवरी) को सामने आकर बीजेपी में नहीं जाने की बात कही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस उन्हें मनाने में सफल रही या फिर वह किसी ओर वजह से बीजेपी में शामिल नहीं हो सके.

इस पहले कांग्रेस ने दावा किया कि कमलनाथ बीजेपी में नहीं जाएंगे और वह मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की न्याय यात्रा के संचालन में अहम भूमिका निभाएंगे और उनके सुझाव पर ही राहुल गांधी की यात्रा का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस ने मंगलवार (20 फरवरी) को भोपाल में विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में कमलनाथ के पहुंचने की उम्मीद है. 

राहुल गांधी ने कमलनाथ से की बात
सूत्रों के मुताबिक पार्टी से नाराज चल रहे कमलनाथ को मनाने लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनसे बात की. सूत्रों ने बताया कि कमलनाथ की सीधे राहुल गांधी से बातचीत हुई. इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें उनकी सभी शिकायतों को दूर करने का भरोसा दिया. इतना ही नहीं पार्टी ने तय किया है कि मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के संचालन में उन्हें बड़ी भूमिका दी जाएगी. वह खुद भी इस यात्रा में शामिल होंगे.

बीजेपी में क्यों नहीं हुई कमलनाथ की एंट्री
माना जा रहा है कि बीजेपी में एक धड़ा कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने का विरोध कर रहा था. सूत्रों के मुताबिक सिंधिया समर्थकों नहीं चाहते थे कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल हों. सिख विरोध दंगो के आरोपों में शामिल होने के कारण भी बीजेपी के नेताओं ने उनका विरोध किया.

इस संबंध में मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनके बीजेपी जाने के अटकलें मीडिया और बीजेपी ही फैला रही है. उन्होंने कमलनाथ से खुद भी बात की है और उनके साथ राहुल गांधी की यात्रा को लेकर चर्चा की है.

यह भी पढ़ें- ‘बाप-दादाओं की जमीन बेचकर लड़ूंगा चुनाव’, अखिलेश यादव ने दिया टिकट दो क्या बोला बाहुबली अफजाल अंसारी?



Source


Share

Related post

‘Congress Normal Vs Modi Normal’: Jaishankar Hits Out At Rahul Gandhi, Targets Him On China Issue

‘Congress Normal Vs Modi Normal’: Jaishankar Hits Out…

Share Last Updated:July 30, 2025, 13:53 IST “I will divide the term ‘new normal’. One was ‘Congress’ normal’…
‘धोखाधड़ी करने के पुख्ता सबूत’, चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का हमला, दे दी खुली चुनौती

‘धोखाधड़ी करने के पुख्ता सबूत’, चुनाव आयोग पर…

Share लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में चल रही एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चुनाव…
‘Visited 42 countries, not Manipur’: Mallikarjun Kharge takes dig at PM Modi; warns against changing Constitution | India News – Times of India

‘Visited 42 countries, not Manipur’: Mallikarjun Kharge takes…

Share NEW DELHI: Congress president Mallikarjun Kharge on Saturday launched a sharp attack on Prime Minister Narendra Modi…