• May 13, 2024

12 राज्यों के सीएम, सहयोगी दलों के 6 चीफ; पीएम मोदी के नामांकन में आने वाले VVIP की ये है लिस्ट

12 राज्यों के सीएम, सहयोगी दलों के 6 चीफ; पीएम मोदी के नामांकन में आने वाले VVIP की ये है लिस्ट
Share

PM Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (13, मई) को यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2014 और 2019 में वह यहां से सांसद चुने गए थे. पीएम मोदी के नॉमिनेशन को लेकर बीजेपी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए बीजेपी की ओर से पुख्ता तैयारियां की गई हैं. 

पीएम मोदी के नामांकन में लगभग एक दर्जन राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी और NDA के कई नेता भी नामांकन में शिरकत करेंगे. आइये जानते हैं कौन-कौन VVIP पीएम मोदी के नामांकन का गवाह बनेगा.

नामांकन में ये मुख्यमंत्री होंगे शामिल

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे.

NDA के सहयोगी दलों के ये नेता भी होंगे शामिल

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी नामांकन में शामिल होंगे. इसके साथ ही एनडीए के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल होंगे. इसमें लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, एसबीएसपी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, जीतनराम मांझी, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे. 

पीएम मोदी ने किया वाराणसी में रोड शो

बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार (13, मई) को वाराणसी में छह किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. पीएम मोदी ने रोड शो की शुरूआत से पहले मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. पीएम मोदी वाराणसी सीट से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी सीट पर वोटिंग सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को होगी, जबकि 4 जून को नतीजे घोषित होंगे.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जेल से बाहर आने के बाद बढ़ी केजरीवाल की डिमांड, AAP के साथ इन दलों का भी करेंगे प्रचार



Source


Share

Related post

PM cheers ‘My friend Donald’; Trump 1.0 bonhomie fuels hope | India News – Times of India

PM cheers ‘My friend Donald’; Trump 1.0 bonhomie…

Share For India, Donald Trump‘s return to White House isn’t just an acceptable but a desired outcome of…
नहीं रहीं तो शारदा सिन्हा तो PM मोदी का आया ये बयान, UP-दिल्ली CM ने भी किया याद

नहीं रहीं तो शारदा सिन्हा तो PM मोदी…

Share Sharda Sinha Died: जानी-मानी लोक गायिका शारदा सिन्हा मंगलवार (पांच नवंबर, 2024) को नहीं रहीं. 72 साल…
‘किसी नेता से मिलने का मतलब डील करना नहीं, अपने जजों पर भरोसा रखें’ : चीफ जस्टिस

‘किसी नेता से मिलने का मतलब डील करना…

Share CJI DY Chandrachud On Meetin PM: चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा है कि लोगों को जजों…