• May 29, 2024

मनोज बाजपेयी को पड़ती है सब्जी वालों से डांट, विदेश में बीवी खरीदती हैं किफायती कपड़े!

मनोज बाजपेयी को पड़ती है सब्जी वालों से डांट, विदेश में बीवी खरीदती हैं किफायती कपड़े!
Share

Manoj Bajpayee Story: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘भैया जी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. द फैमिली मैन से चर्चा में आए एक्टर ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले हैं. उन्होंने ये भी बताया है कि उनकी पॉपुलर सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन के बारे में भी बात की है.

मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने ‘द फैमिली मैन 3’ की शूटिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘अभी तो मजा आने लगा है. शूटिंग में मजा आ रहा है. पहले से बहुत बड़ा और रोमांचक कहानी दिखेगी. इस बार श्रीकांत तिवारी की खैर नहीं है. इस सवाल पर कि किया मनोज ग्रोसरी खरीदते हैं उन्होंने कहा कि हां वे ग्रोसरी शॉपिंग करते हैं.’ 

ग्रोसरी भी करते हैं मनोज
मनोज ने कहा- ‘मैं सब्जी और फल खरीदता हूं. अभी मौका नहीं लग रहा क्योंकि शूटिग में बिजी रहता हूं. बारगेनिंग करते हैं. सब्जी वाले डांट देते हैं कि सर ये अच्छा नहीं लग रहा है. फिर मैं बोलता हूं कि प्रैक्टिस कर रहा हूं. मेरी वाइफ पहले ऐसे बर्ताव करती थी जैसे कि मुझे जानती ही नहीं है. उसे बारगेन करना पसंद नहीं है.’

सीरीयस ड्राइवर हैं एक्टर
‘भैया जी’ एक्टर ने आगे बताया कि कैसे वे ड्राइविंग करते वक्त काफी सीरियस रहते हैं. उन्होंने कहा- ‘जब शुरुआती दिनों में मैं वाइफ को डेट कर रहा था तो वो मेरे साथ ड्राइव पर जाने से मना कर देती थी क्योंकि मैं सीरियसली गाड़ी चलाता था. वो बोलती थी कि ये कैसी ड्राइविंग है कि आप सीधा देख रहे हो बात भी नहीं कर रहे हो.’ 

पत्नी विदेश में खरीदती हैं किफायती कपड़े
मनोज बाजपेयी ने आगे खुलासा किया कि उनकी पत्नी विदेश में किफायती कपड़े खरीदती हैं. उन्होंने कहा- ‘शबाना के साथ हम लोग बाहर जाते हैं, जैसे अमेरिका अगर जाते हैं तो ले चाहें नहीं ले लेकिन हर शहर के थ्रिफ्ट स्टोर में जाना है. मेरा और बेटी का काम है ऐसे स्टोर को सर्च करना. अगर मेरे कपडे हैं जिन्हें हटाना चाहिए. हम कार्टन में पैक करते हैं और फ्रेंड रिलेटिव को भेज देते हैं. वो लोग वहां जरुरतमंद लोगों को बांट देते हैं. आप उसे फेंक तो नहीं सकते. उसे ऐसी जगह रखो जहां से सर्कुलेट होता रहे.’

कॉलेज जाने तक नहीं पहने जूते
अपने कॉलेज दिनों को याद करते हुए मनोज कहते हैं- ‘कालेज जाने तक मैंने जूते नहीं पहने. मैं चमड़े की चप्पल पहनता था. बिहार से था और मेरी आदत थी. अच्छे कपड़े पहनने का शौक हमेशा रहा. तीन ही कपड़े हो लेकिन साफ, धुले हुए, फैशन वाले हो. जूतों का शौक कभी नहीं था. जब मैंने थिएटर करना शुरू किया तब जूते पहनना शुरू किया.’

ये भी पढ़ें: दूसरी बीवी संग पहली बार सामने आई मुनव्वर फारुकी की तस्वीरें, महजबीन कोटवाला संग केक काटते दिखे कॉमेडियन



Source


Share

Related post

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट,…

Share Shah Rukh Khan Requests To South Stars: शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय फिल्म…
क्या है Budget में इस्तेमाल होने वाली खास Terms? | Paisa Live

क्या है Budget में इस्तेमाल होने वाली खास…

Share UNION BUDGET 2025 : 1 फरवरी 2025 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीथारमन बजट पेश करने…