• November 10, 2025

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 दिग्गजों की लिस्ट में एक भारतीय का नाम

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी, टॉप 5 दिग्गजों की लिस्ट में एक भारतीय का नाम
Share


Top 5 Wicket Taker In Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज आए हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चारों खाने चित्त किया है. इनकी बॉलिंग के सामने बड़े-बड़े महारथी भी ढेर हुए हैं. श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन की बात हो या ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज शेन वॉर्न की या भारत के दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले, हर किसी गेंदबाज ने बल्लेबाजों को अपनी बॉलिंग से चौंकाया है. ये खिलाड़ी ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं.

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट धाकड़ गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं. दूसरे नंबर पर दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न का नाम है. टेस्ट क्रिकेट में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के खिलाड़ी जेम्स एंडरसन का नाम है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले हैं. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ब्रिटिश प्लेयर स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शामिल है.

मुथैया मुरलीधरन (Muthiah Muralidaran)

श्रीलंकाई क्रिकेट ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के महान खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत 1992 से की थी. मुरलीधरन ने अपने 18 साल के टेस्ट करियर में 133 मैच खेले, जिसकी 230 पारियों में 800 विकेट हासिल किए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 800 विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन एकमात्र खिलाड़ी हैं. इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

शेन वॉर्न (Shane Warne)

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉर्न ने टेस्ट करियर की शुरुआत 1992 में की थी और 2007 तक वे अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते रहे. शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 145 मैचों की 273 पारियों में 708 विकेट लिए. इसी के साथ शेन वॉर्न टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी अब इस दुनिया में नहीं है. 4 मार्च, 2022 को शेन वॉर्न का निधन हो गया था.

जेम्स एंडरसन (James Anderson)

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जेम्स एंडरसन का नाम तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने 188 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 350 पारियों में 704 विकेट हासिल किए हैं. एंडरसन 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. जेम्स एंडरसन ने अपने 21 साल के टेस्ट करियर को 2024 में अलविदा कहा. एंडरसन के ऐतिहासिक करियर के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी रखा गया, जिसमें भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.

अनिल कुंबले (Anil Kumble)

भारत के दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले का नाम दुनिया के उन पांच खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं. अनिल कुंबले ने 1990 से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और नवंबर 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इन दौरान कुंबले ने 132 मैचों की 236 पारियों में 619 विकेट चटकाए. अनिल कुंबले 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.

स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)

इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं. इस ब्रिटिश प्लेयर ने अपने टेस्ट करियर में 2007 से 2023 के दौरान 167 मैच खेले, जिसमें 309 इनिंग्स में 604 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें

रवींद्र जडेजा और दूसरा कौन? संजू सैमसन के बदले CSK को देने होंगे 2 खिलाड़ी; ट्रेड डील पर बड़ा अपडेट



Source


Share

Related post

Left out of England series, Sarfaraz Khan sends strong message to India selectors with Buchi Babu knock | Cricket News – Times of India

Left out of England series, Sarfaraz Khan sends…

Share Sarfaraz Khan (Photo by Steve Bardens/Getty Images) Sarfaraz Khan, a 27-year-old middle-order batter with 371 runs in…
IND vs ENG: Not Jasprit Bumrah, Team India assistant coach calls this speedster ‘a lion’ | Cricket News – Times of India

IND vs ENG: Not Jasprit Bumrah, Team India…

Share London: India’s bowler Mohammed Siraj celebrates with teammates after taking the wicket of England’s batter Ben Duckett…
टेस्ट क्रिकेट में वाइड गेंद का क्या है नियम? कब वाइड बॉल देता है अंपायर; आसान भाषा में समझें

टेस्ट क्रिकेट में वाइड गेंद का क्या है…

Share सीमित ओवरों के क्रिकेट और टेस्ट मैचों में कई सारी असमानताएं होती हैं. इन्हीं में एक असमानता…