• July 24, 2023

न्यूजीलैंड के मंत्री पर कार को टक्कर मारने का आरोप, पद से दिया इस्तीफा

न्यूजीलैंड के मंत्री पर कार को टक्कर मारने का आरोप, पद से दिया इस्तीफा
Share

New Zealand Justice Minister resigned: न्यूजीलैंड के न्याय मंत्री किरी एलन पर कार दुर्घटना में आरोप लगाया गया है जिसके बाद उन्होंने सोमवार (24 जुलाई) को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हादसा वेलिंग्टन में हुआ है जिसके बाद पुलिस ने किरी एलन को हिरासत में ले लिया है. 

न्यूजीलैंड के सार्वजनिक-सेवा रेडियो प्रसारक, रेडियो न्यूजीलैंड (आरएनजेड) ने बताया कि एक कार दुर्घटना के बाद न्याय मंत्री किरी एलन ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि पुलिस ने उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और एक पुलिस अधिकारी की बात मानने से इनकार करने का आरोप लगाया गया था. 

किरी को पुलिस ने लिया हिरासत में 

बता दें कि गाड़ी टक्कर वेलिंग्टन में हुई थी जिसके बाद पुलिस ने किरी एलन रविवार (23 जुलाई) रात को हिरासत में ले लिया. इस हादसे के बाद किरी एलन ने एक बयान में घोषणा की कि वह तुरंत अपने सभी पदों से इस्तीफा दे देंगी. पुलिस ने एक बयान में कहा कि रात 9 बजे के बाद उन्हें रोसेनथ में इवांस बे परेड पर दो कारों की टक्कर की सूचना मिली. 

आरएनजेड ने पुलिस के हवाले से बताया, “हादसे में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और वह दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच में पुलिस की मदद कर रहा है. हादसे के बाद सड़क को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया गया था. हांलाकि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

प्रधान मंत्री हिप्किंस ने क्या कहा ?
प्रधान मंत्री हिप्किंस ने जानकारी दी कि टक्कर के बाद एलन को लापरवाही से गाड़ी चलाने और गिरफ्तारी का विरोध करने के आरोप में वेलिंगटन सेंट्रल पुलिस स्टेशन में रखा गया और सुबह करीब एक बजे रिहा कर दिया गया.  हिप्किंस ने ये भी कहा कि न्याय मंत्री पर अपराध करने का आरोप लगाना ठीक नहीं है.

हिप्किंस ने किरी के इस्तीफे को दी मंजूरी
आरएनजेड के मुताबिक प्रधान मंत्री हिप्किंस ने कहा, “मैं किरी के फैसले से सहमत हूं, और उन्होंने मुझे सलाह दी है कि वह अपने सभी विभागों से तुरंत इस्तीफा देना चाहती हैं, उन्होंने आगे बताते हुए कहा, “किरी घर जा रही हैं और राजनीति में अपने भविष्य पर विचार करने के लिए समय ले रही हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, “मैंने न्याय मंत्री किरी एलन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.”

यह भी पढ़ें- क्या ताइवान को तहस नहस कर देगा चीन, ड्रैगन के इस कदम से दुनियाभर के देशों में चिंता



Source


Share

Related post

“When Rishabh Pant At The Crease, Everyone Is Scared”: Ajaz Patel To NDTV | Cricket News

“When Rishabh Pant At The Crease, Everyone Is…

Share In an overall below-par show by the Indian team against New Zealand, wicket-keeper batter Rishabh…
‘Excuse’ Virat Kohli, Rohit Sharma Gave Agarkar Before Withdrawing From Duleep Trophy Participation | Cricket News

‘Excuse’ Virat Kohli, Rohit Sharma Gave Agarkar Before…

Share Team India’s catastrophic performance against New Zealand in the 3-match Test series against New Zealand…
“Barring Rishabh Pant…”: Sanjay Manjrekar’s Blunt ‘Survival’ Message To Gautam Gambhir And Co. On India’s Flaws | Cricket News

“Barring Rishabh Pant…”: Sanjay Manjrekar’s Blunt ‘Survival’ Message…

Share The India vs New Zealand third Test is poised at an interesting juncture. India have…