• December 10, 2024

‘पुष्पा 2’ ने भारत में पार किया 600 करोड़ का आंकड़ा, ‘स्त्री 2’ को पछाड़ा

‘पुष्पा 2’ ने भारत में पार किया 600 करोड़ का आंकड़ा, ‘स्त्री 2’ को पछाड़ा
Share

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 6: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज है. फिल्म 5 दिसंबर को पर्दे पर आई है और पहले दिन से ही हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है. महज 6 दिन में फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.

सैकनिल्क के मुताबिक ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. पेड प्रीव्यू के साथ ये कलेक्शन 174.95 करोड़ रुपए हो गया था. दूसरे दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म का कलेक्शन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़ और चौथ दिन 141.05 करोड़ रुपए रहा. पांचवें दिन ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 64.45 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं अब छठे दिन फिल्म ने अब तक (3 बजकर 30 मिनट तक) 15.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

‘पुष्पा 2: द रूल’ का डे-वाइज कलेक्शन












दिल इंडिया नेट कलेक्शन
दिन 0 ₹ 10.65 करोड़
दिन 1  ₹ 164.25 करोड़
दिन 2 ₹ 93.8 करोड़
दिन 3  ₹ 119.25 करोड़
दिन 4  ₹ 141.05 करोड़
दिन 5  ₹ 64.45 करोड़
दिन 6  ₹ 15.35 करोड़
कुल ₹ 608.8 करोड़

‘पुष्पा 2: द रूल’ ने तोड़ा ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 6 दिन में कुल 608.8 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है और इसी के साथ फिल्म ने ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसी साल पर्दे पर आई श्रद्धा कपूर की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ रुपए कमाए थे. ‘स्त्री 2’ को पछाड़कर ‘पुष्पा 2: द रूल’ अब भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में 6ठें नंबर पर आ गई है.


वर्ल्डवाइड 900 करोड़ क्लब में ‘पुष्पा 2: द रूल’ की एंट्री
वर्ल्डवाइड भी ‘पुष्पा 2: द रूल’ का जलवा है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म दुनिया भर में 900 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. 

ये भी पढ़ें: आलीशान बंगले और लग्जीरियस गाड़ियों के मालिक हैं आशुतोष राणा, अमीर खलनायकों की लिस्ट में होता है शुमार




Source


Share

Related post

महाफ्लॉप्स के बीच अक्षय कुमार ने बनाई रणनीति, अब सिर्फ ब्लॉकबस्टर आएंगी, स्टारडम रहेगा बरकरार!

महाफ्लॉप्स के बीच अक्षय कुमार ने बनाई रणनीति,…

Share Year Ender 2024: अक्षय कुमार की साल 2023 में एक फिल्म आई जो हिट रही, लेकिन न…
Box Office: Allu Arjun’s Pushpa 2 Is An “Unstoppable Force”

Box Office: Allu Arjun’s Pushpa 2 Is An…

Share New Delhi: Allu Arjun’s Pushpa 2 shows no signs of slowing down. On Tuesday, the film minted…
शत्रुघ्न सिन्हा वाइफ पूनम सिन्हा संग कर रहे थे बेवफाई! बोले- ‘पछतावा होता है’

शत्रुघ्न सिन्हा वाइफ पूनम सिन्हा संग कर रहे…

Share Shatrughan Sinha On Two Timing: शत्रुघ्न सिन्हा का नाम एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ हमेशा से जोड़ा…