• May 31, 2023

शाहिद कपूर की मां संग क्यों नहीं चली थी राजेश खट्टर की शादी, बोले- ‘ये लंबी कहानी है…मुझे नही

शाहिद कपूर की मां संग क्यों नहीं चली थी राजेश खट्टर की शादी, बोले- ‘ये लंबी कहानी है…मुझे नही
Share

Rajesh Khattar and Neelima Azeem: अपनी आवाज और एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर राजेश खट्टर पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. राजेश खट्टर की शादी शाहिद कपूर की मां नीलिमा अज़ीम संग हुई थी. इस शादी से उन्हें एक बेटा ईशान खट्टर भी है. हालांकि, नीलिमा और राजेश खट्टर की शादी (1990-2001) 11 साल चली और फिर दोनों अलग हो गए थे. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हाल ही में राजेश खट्टर ने नीलिमा संग अपने रिश्ते को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि नीलिमा संग उनकी मुलाकात कैसे हुई थी.  

कैसे हुई थी नीलिमा संग राजेश की मुलाकात?

उन्होंने कहा,’ ये दोस्ती से शुरू हुआ. हम दोनों सेट पर मिले. हमारे बीच बातचीत हुई. हम दोनों शादी से पहले 1 साल तक साथ थे. 1990 में हमारी शादी हुई. हम दोनों की काफी खूबसूरत मेमोरीज रहीं. मैं अभी भी नीलिमा के टच में हूं. मेरी पत्नी वंदना और नीलिमा अच्छे दोस्त भी हैं.  ‘

बता दें कि नीलिमा से अलग होने के बाद राजेश ने वंदना सजनानी से 2008 में शादी कर ली. इस शादी से उन्हें एक बेटा है. ये बेटा उन्हें शादी के 11 साल बाद 2019 में हुआ.

क्यों नहीं चली नीलिमा संग शादी?
जब राजेश से पूछा गया कि नीलिमा संग उनकी शादी चली क्यों नहीं तो इस पर उन्होंने ज्यादा कुछ डिटेल्स देने से मना कर दिया.  उन्होंने कहा कि ये लंबी कहानी है और आपसी तालमेल का न होना एक सबसे बड़ा कारण है. मैं आपको एक चीज बता देता हूं अगर आप किसी से पूछ रहे हैं तो कि रिश्ता क्यों नहीं चला तो जब कोई चीज 5 से 10 साल पहले हुई हो तो किसी के पास क्लियर जवाब नहीं होगा. लोग कहेंगे मुझे नहीं पता. 
 
वर्क फ्रंट पर राजेश खट्टर ने लेफ्ट राइट लेफ्ट, बेहद और बेपनाह जैसे शोज किए हैं.

ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor Khan ने सेल्फी लेने आई फैन को किया इग्नोर, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, यूजर ने कहा- ‘फैन के बिना आप कुछ नहीं’



Source


Share

Related post

Sooraj Barjatya To NDTV About His First Meeting With Salman Khan: “When I Saw Him, I Thought…”

Sooraj Barjatya To NDTV About His First Meeting…

Share Sooraj Barjatya and his penchant for heartfelt family dramas were all the rage back in the ’90s,…
Shahid Kapoor On Conclave Scoring 8 Academy Award Nominations: “I Have Always Believed That…”

Shahid Kapoor On Conclave Scoring 8 Academy Award…

Share New Delhi: Conclave is a book-to-screen adaptation that scored a stupendous 8 Academy Award nominations this year. …
‘Deva’ movie review: Shahid Kapoor almost pulls off this wild version of ‘Mumbai Police’

‘Deva’ movie review: Shahid Kapoor almost pulls off…

Share Shahid Kapoor and Pooja Hegde in a still from ‘Deva’ | Photo Credit: Zee Studios/YouTube After a…