• February 9, 2024

शादी में किस डिजाइनर का आउटफिट पहनेंगे रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी? जानें कपल के वेडिंग से जुड़ी अहम डिटेल्स

शादी में किस डिजाइनर का आउटफिट पहनेंगे रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी? जानें कपल के वेडिंग से जुड़ी अहम डिटेल्स
Share

Rakul Preet Singh Wedding:  रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. कपल गोवा में शादी के बंधन में बंधेगा. अब रकुल प्रीत और जैकी की शादी में बस कुछ ही दिन रह गए हैं और ऐसे में फैंस उनकी शादी से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए एक्साइटेड हैं. इस बीच कपल के वेडिंग कॉस्ट्यूम के बारे में अहम जानकारी सामने आ गई है.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी शादी के लिए बाकी स्टार्स की ही तरह बड़े और फेमस डिजाइनर्स के आउटफिट पहनने वाले हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि कपल अपने वेडिंग फंक्शन्स में मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और तरुण ताहिलियानी के आउटफिट पहनने वाला है.

किस डिजाइनर का आउटफिट पहनेंगे रकुल प्रीत-जैकी?
सूत्रों के मुताबिक, ‘जैकी और रकुल सारे फंक्शन्स को बहुत इंटीमेट रख रहे हैं, लेकिन वे अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे दिन पर कैसे दिखते हैं, इसके लिए वो अपना बेस्ट देना चाहते हैं. सब्यसाची के क्रिएशन की एलिगेंस, मनीष मल्होत्रा ​​के टाइमलेस डिज़ाइन, या एक शानदार तरुण ताहिलियानी पहनावा, वे इन्हें फाइनल कर रहे है.’

एक्ट्रेस ने शेयर की थी अखंड पाठ से तस्वीर
बता दें कि शादी से पहले बीते दिनों ही रकुल प्रीत सिंह ने अखंड पाठ से अपनी एक सेल्फी शेयर की थी. इस फोटो में एक्ट्रेस सिर पर पर्पल कलर का दुपट्टा ओढ़े, काफी सिंपल लुक में नजर आ रही थीं. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म रंग दे बसंती का गाना एक ओंकार बैकग्राउंज में ऐड किया था. अब बहुत जल्द उनकी शादी की रस्में शुरू होने की खबर है. हालांकि कपल अपनी शादी से जुड़ी तमाम अपडेट्स को काफी प्राइवेट रख रहा है.

ये भी पढ़ें: ससुराल में इस हसीना का हुआ था अनोखा गृहप्रवेश! सास ने मारने के लिए उठा ली थी चप्पल! चुपचाप शादी करने वाली बॉलीवुड हसीना की दर्द भरी कहानी



Source


Share

Related post

असरानी के निधन से सदमे में आमिर खान, अमिताभ बच्चन से लेकर सनी देओल तक ने दी श्रद्धांजलि

असरानी के निधन से सदमे में आमिर खान,…

Share भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर असरानी का 20 अक्टूबर को निधन हो गया. लंबी…
The real story behind Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan’s viral Karwa Chauth video | – The Times of India

The real story behind Aishwarya Rai and Abhishek…

Share A viral video of Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan celebrating Karwa Chauth turned out to be an…
From Taapsee Pannu To Kriti Sanon, Bollywood Actresses Who Studied Engineering

From Taapsee Pannu To Kriti Sanon, Bollywood Actresses…

Share Last Updated:July 25, 2025, 12:02 IST List of actors who transitioned from engineering to making remarkable achievements…