• February 26, 2024

इस्लाम के सबसे पवित्र देश सऊदी अरब में क्यों मस्जिद के अंदर ही इफ्तार पर लग गई रोक, वजह हैरान कर देगी

इस्लाम के सबसे पवित्र देश सऊदी अरब में क्यों मस्जिद के अंदर ही इफ्तार पर लग गई रोक, वजह हैरान कर देगी
Share

Ramadan 2024: रमजान के पवित्र महीने का आगाज इस साल 10 मार्च से हो रहा है. इस्लाम का केंद्र माने जाने वाले सऊदी अरब में भी इस खास महीने की तैयारी शुरू हो गई है. प्रत्येक साल रमजान से पूर्व सऊदी अरब की तरफ से कुछ नई गाइडलाइन जारी की जाती है. इस साल भी नए नियम सामने आए हैं. जारी नियम के मुताबिक अब लोग मस्जिदों में इफ्तार पार्टी नहीं करेंगे. इसके पीछे की वजह भी बताई गई है.

दरअसल, सऊदी की मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक अफेयर द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि इफ्तार से मस्जिदों में काफी गंदगी फैल जाती है. यही वजह है कि मस्जिदों को साफ रखने के लिए इसे बाहर रखा जाए. नए नियम के मुताबिक इफ्तार का आयोजन किसी दूसरी जगह या मस्जिद के आंगन में किया जा सकता है. 
 
यही नहीं मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक अफेयर द्वारा कई अन्य पाबंदिया भी लगाई गई हैं. जैसे मस्जिदों के अंदर कैमरे के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. अब इमामों के भाषण को लाइव नहीं किया जाएगा. यहां तक की इफ्तार के लिए इमाम अब लोगों से चंदा भी नहीं लेंगे. 

गौरतलब हो रमजान के पवित्र महीने में रोजा खोलने के लिए ज्यादातर मस्जिदें शाम के वक्त कुछ खाने-पीने का इंतजाम करती हैं. ये नेक कार्य गरीब और असहाय लोगों के लिए किया जाता है. जिनके पास रोजा खोलने के लिए कुछ नहीं होता है.

रमजान की क्या है अहमियत? 

रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर मोहम्मद साहब द्वारा बताए गए नेक रास्ते पर चलने की कोशिश करते हैं. इस दौरान वह बुरे कार्यों से दूर रहते हैं और अपनी सगे संबंधियों की दिल खोलकर मदद करते हैं. 

रोजे के दौरान रोजेदार शख्स सुबह से सूर्यास्त तक खाने-पीने से पूरी तरह परहेज करता है. रमजान पूरा होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-अल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं.

यह भी पढ़ें- ‘फिलिस्तीन को मुक्त करो’ कौन है इजरायली दूतावास के बाहर खुद को आग लगाने वाला अमेरिकी जवान?



Source


Share

Related post

Wives Of Mallorca Players Say They Were Harassed After Spanish Super Cup Game In Saudi Arabia – News18

Wives Of Mallorca Players Say They Were Harassed…

Share Last Updated:January 10, 2025, 20:34 IST Wives of Dani Rodriguez and Dominik Greif alledged they were harassed…
सऊदी अरब में छह ईरानी नागरिकों को दी गई फांसी, ड्रग्स स्मगलिंग में कोर्ट ने सुनाई थी मौत की सजा

सऊदी अरब में छह ईरानी नागरिकों को दी…

Share Saudi Arabia Executed 6 Iranians: सऊदी अरब में छह ईरानी नागरिकों को फांसी दी गई है. सऊदी…
FIFA Confirms Saudi Arabia As 2034 World Cup Host | Football News

FIFA Confirms Saudi Arabia As 2034 World Cup…

Share FIFA on Wednesday confirmed that Saudi Arabia will host the 2034 World Cup, underlining the…