• December 8, 2024

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिलेगा सेवा विस्तार? वित्त मंत्री से मिलने के कारण हो रही चर्चा

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिलेगा सेवा विस्तार? वित्त मंत्री से मिलने के कारण हो रही चर्चा
Share

RBI Governor: रिजर्व बैंक के वर्तमान शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. इसके बाद नए गवर्नर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. शनिवार शाम को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शक्तिकांत दास के मिलने के कारण यह चर्चा हो रही है कि वर्तमान गवर्नर को ही सेवा विस्तार मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो शक्तिकांत दास बेनेगल रामा राव के बाद सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले आरबीआई गवर्नर बन जाएंगे, जिन्होंने 1949 से 1957 तक साढ़े सात साल तक इस पद पर कार्य किया था.

वित्त मंत्री के साथ आधे घंटे तक चली बैठक

नॉर्थ ब्लॉक में शक्तिकांत दास की यह मुलाकात मौद्रिक नीति बैठक के एक दिन बाद हुई है. दास और सीतारमण के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक चली. शक्तिदास दास छह साल से रिजर्व बैंक के गवर्नर हैं. 10 दिसंबर के बाद कोई संभावित विस्तार, चाहे वह हो या नहीं, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

रिजर्व बैंक के 25वें गवर्नर हैं शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास ने 12 दिसंबर, 2018 को 25वें गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था, उनका कार्यकाल 2021 में बढ़ा दिया गया था. इससे पहले वे 15वें वित्त आयोग के सदस्य थे और भारत के जी20 शेरपा के रूप में कार्य कर चुके हैं. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे शक्तिकांत दास ने वित्त, कर प्रशासन, उद्योग और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकारों  में प्रमुख पदों पर काम किया है. वित्त मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान आठ केंद्रीय बजटों को तैयार करने में उनकी भूमिका रही है.

गवर्नर बनने पर उठे थे सवाल

शक्तिकांत दास को रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाए जाने पर सवाल भी उठे थे. इसमें कहा गया था कि उनकी अकादमिक पृष्ठभूमि अर्थशास्त्र से नहीं जुड़ी हुई है. वह दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से राजनीति शास्त्र में स्नातकोत्तर हैं. अगर उन्हें सेवा विस्तार मिलता है तो यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा. अभी तक उनके उत्तराधिकारी का नाम सामने नहीं आया है, इसलिए लगता है कि सेवा विस्तार मिलने की संभावना में दम है.

ये भी पढें

Billionaires: दुनिया में अरबपतियों की संख्या में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, साल भर में बेशुमार बढ़ी संपत्ति



Source


Share

Related post

SGB 2017-18 Series II Matures On July 28; Investors To Get 250% Return

SGB 2017-18 Series II Matures On July 28;…

Share Last Updated:July 27, 2025, 16:32 IST The RBI set the final redemption price for the Sovereign Gold…
सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर से कर सकता है रेपो रेट में कटौती; रिपोर्ट में किया गया दावा

सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर…

Share RBI Repo Rate: अगर आप घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखरी है.…
Bank Holiday Today: Banks To Be Closed In This State Today; Check State-Wise List

Bank Holiday Today: Banks To Be Closed In…

Share Last Updated:June 30, 2025, 09:09 IST The Reserve Bank of India and state governments prepare a list…