• September 13, 2023

महंगाई से राहत के आसार नहीं, दूसरी तिमाही में आरबीआई के अनुमान से ज्यादा रहेगी रिटेल इंफ्लेशन

महंगाई से राहत के आसार नहीं, दूसरी तिमाही में आरबीआई के अनुमान से ज्यादा रहेगी रिटेल इंफ्लेशन
Share

Inflation Update: अगस्त 2023 में खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) घटकर 6.83 फीसदी पर आ गई है जो जुलाई में 7.44 फीसदी रही थी. महंगाई दर में भले ही कमी आई हो लेकिन इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) के अनुमान से ज्यादा रह सकती है. यानि महंगाई से फिलहाल राहत मिलेगी इस बात के आसार बेहद कम नजर आ रहे है.  

ब्रोकरेज फर्म यूबीएस सिक्योरिटीज इंडिया ने 13 सितंबर 2023 को जारी किए गए रिपोर्ट कहा है कि सितंबर 2023 के लिए जब खुदरा महंगाई दर के आंकड़े घोषित होंगे तो वो भी 6 फीसदी के ऊपर रह सकती है.  ऐसे में जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए खुदरा महंगाई दर का आंकड़ा रिजर्व बैंक के अनुमान से ज्यादा रहने के आसार हैं. यूबीएस की चीफ इकोनॉमिस्ट तन्वी गुप्ता जैन ने कहा, वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए खुदरा महंगाई दर रिजर्व बैंक के अनुमान 6.2 फीसदी से 0.6 फीसदी ज्यादा 6.8 फीसदी रह सकती है. 

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कीमतों पर दबाव बने रहने के चलते महंगाई दर में तेजी बनी हुई है. सांख्यिकी मंत्रालय ने जो डेटा जारी किया है उसके मुताबिक ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर अगस्त में 7.02 फीसदी रही है जबकि शहरी इलाकों में महंगाई दर 6.59 फीसदी पर आ गई है. यूबीएस का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-24 में औसत खुदरा महंगाई दर 5.6 फीसदी रह सकती है. 

अक्टूबर में आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होने वाली है. खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस बैंड (RBI Tolerance Band) के नीचे आने की संभावना नहीं है ऐसे में रेपो रेट में कोई बदलाव होगा इस बात के आसार नहीं है. आपको बता दें कि 6 से 8 अक्टूबर 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (RBI MPC Meeting) की बैठक होने वाली है. 8 अक्टूबर को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास पॉलिसी बैठक के फैसलों का ऐलान करेंगे. 

ये भी पढ़ें 

US Inflation Data: अमेरिका में महंगे कर्ज से राहत के आसार नहीं, अगस्त में महंगाई दर में 3.7 फीसदी की उछाल

 



Source


Share

Related post

क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा पैसों की? 67000 करोड़ की अनक्लेम्ड डिपॉजिट अब RBI के पास

क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा…

Share Bank Unclaimed Deposit: देश के बैंकों में 30 जून 2025 तक ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ यानी बिना दावा की…
SGB 2017-18 Series II Matures On July 28; Investors To Get 250% Return

SGB 2017-18 Series II Matures On July 28;…

Share Last Updated:July 27, 2025, 16:32 IST The RBI set the final redemption price for the Sovereign Gold…
सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर से कर सकता है रेपो रेट में कटौती; रिपोर्ट में किया गया दावा

सस्ता होने वाला है होम लोन, RBI फिर…

Share RBI Repo Rate: अगर आप घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखरी है.…