• June 6, 2023

वाइफ मीरा की इस बुरी आदत से बेहद परेशान हैं शाहिद कपूर, एक्टर ने खुद किए शॉकिंग खुलासे

वाइफ मीरा की इस बुरी आदत से बेहद परेशान हैं शाहिद कपूर, एक्टर ने खुद किए शॉकिंग खुलासे
Share

Shahid Kapoor Wife Mira Rajput Bad Habits: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) बॉलीवुड में फैंस के फेवरेट कपल्स में शुमार है. एक्टर ने मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की थी. दोनों अपनी शादीशुदा लाइफ में काफी खुश भी है. लेकिन हाल ही में शाहिद ने मीरा को लेकर कई बड़े खुलासा किए है. जिसे सुनकर एक्टर के फैंस भी काफी हैरान रह गए हैं.

शाहिद ने खोला मीरा की बुरी आदत का राज

हाल ही में बॉलीवुड बबल से बात करते हुए शाहिद कपूर ने अपने मीरा राजपूत के रिश्ते को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए है. इंटरव्यू के दौरान जब शाहिद से पूछा गया कि, मीरा में वो कौन सी बुरी आदत है जिससे वो परेशान रहते हैं. तो एक्टर ने बताया कि, मीरा बिल्कुल भी मॉर्निंग पर्सन नहीं हैं. अगर वो सुबह के 9 बजे भी उन्हें जगाने की कोशिश करते हैं, तब वो काफी चिढ़ जाती है और नींदो में बड़बड़ाती रहती हैं.


मीरा कभी नहीं देती मुझे क्रेडिट – शाहिद

इसके अलावा शाहिद ने मीरा की एक और बुरी आदत का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, वो मीरा के परफेक्शनिस्ट होने की आदत से भी काफी ज्यादा परेशान है. साथ ही ये भी बताया कि वो कभी भी किसी भी चीज के लिए उन्हें क्रेडिट नहीं देती..वहीं इन सब खुलासों के बाद मीरा नाराज ना हो जाए इसलिए शाहिद ने उनकी काफी तारीफ की औऱ कहा कि अब मीरा ने मुझे भी परफेक्शनिस्ट बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है.

इस वेब सीरीज में नजर आएंगे शाहिद

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर को आखिरी बार बेव सीरीज ‘फर्जी’ में देखा गया था. जिसमें उनका काफी पसंद किया गया है. अब बहुत जल्द शाहिद एक और वेब सीरीज ‘ब्लडी डेडी’ में नजर आने वाले हैं. शाहिद की ये सीरीज जियो सिनेमा पर 9 जून को रिलीज होगी. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Bobby Deol Wife Pics: बेहद खूबसूरत हैं बॉबी देओल की रियल वाइफ तान्या, एक्टर ने रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर लुटाया प्यार

 




Source


Share

Related post

Dharmendra to celebrate his 90th birthday next month as family plans double celebration ‘If God willing’ – Reports | – The Times of India

Dharmendra to celebrate his 90th birthday next month…

Share Iconic star Dharmendra is on the mend after his recent hospital stay and is gearing up for…
देओल परिवार ने धर्मेंद्र से अस्पताल में स्टार्स के मिलने पर लगाई रोक, चौंकाने वाली है वजह

देओल परिवार ने धर्मेंद्र से अस्पताल में स्टार्स…

Share बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. बीते दिन उन्हें आईसीयू में…
‘तेरा करियर बिगाड़ दूंगा…’, जब अमिताभ बच्चन ने दे दी थी संगीतकार शंकर महादेवन को धमकी

‘तेरा करियर बिगाड़ दूंगा…’, जब अमिताभ बच्चन ने…

Share बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन करीब 6 दशकों से अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का दिल जीत…