• November 19, 2023

बेस्टफ्रेंड की बारात में जमकर थिरके सिद्धार्थ मल्होत्रा, काला चश्मा पहन लूटी सारी महफिल

बेस्टफ्रेंड की बारात में जमकर थिरके सिद्धार्थ मल्होत्रा, काला चश्मा पहन लूटी सारी महफिल
Share

Sidharth Malhotra Dance Video: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपने दोस्त की शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अपनी जिगरी यार की शादी में एक्टर खूब धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस शादी के कई सारे वीडियोज सामने आए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं.

बेस्टफ्रेंड की बारात में जमकर थिरके सिद्धार्थ मल्होत्रा
इन वीडियोज में सिद्धार्थ मल्होत्रा बाराती बनकर अपने बेस्टफ्रेंड की बारात में जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो पर कमेंट्स की बाढ आ गई है. फैंस को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. किसी एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि ‘खूब नाचो’ तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि ‘हर किसी के पास एक ऐसा दोस्त जरूर होना चाहिए.’


लोगों को पसंद आया सिद्धार्थ का डैशिंग लुक
वहीं शादी में शामिल होने से पहले सिद्धार्थ ने काला चश्मा पहने अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसपर उनके फैंस ने जमकर प्यार लुटाया. इसे शेयर करते हुए एक्टर ने मेजदार कैप्शन भी लिखा था. वह लिखते हैं कि बहुत दिनों बाद काला चश्मा पहना है…’


योद्धा में नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म योद्धा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. योद्धा 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है. बता दें कि फिल्म की रिलीज डेट को जो बार पोस्टपोन किया जा चुका है. बता दें कि फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल में नजर आएंगी. ये एक एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Tiger 3 Box Office Collection Day 7: वीकेंड पर नहीं चला Salman-Katrina की फिल्म का जादू, 7वें दिन ‘टाइगर 3’ ने की इतनी कमाई? जानें कलेक्शन




Source


Share

Related post

गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें तस्वीरें

गणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में…

Shareगणेश चतुर्थी पर लाल कलर की साड़ी में ‘डेंजर’ लगीं जाह्ववी कपूर, देखें 9 तस्वीरें Source Share
नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें, देखकर याद आ जाएगी ऐश्वर्या राय

नवाजुद्दीन की बेटी शोरा की 10 खूबसूरत तस्वीरें,…

Share नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आलिया सिद्दीकी से शादी की थी. लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं. ये…
This Actress Played A Superstar’s Mother Twice — Even Though She’s 8 Years Younger

This Actress Played A Superstar’s Mother Twice —…

Share Many Bollywood actresses began their careers with a range of roles but eventually won hearts by portraying…