• March 27, 2025

आउट होने के बाद नितीश कुमार रेड्डी ने खोया आपा, जोर से फेंका हेलमेट; वीडियो वायरल

आउट होने के बाद नितीश कुमार रेड्डी ने खोया आपा, जोर से फेंका हेलमेट; वीडियो वायरल
Share

SRH vs LSG: गुरुवार को खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 190 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ ने लक्ष्य को 23 गेंद रहते हासिल कर लिया. मैच में हैदराबाद की हार का एक कारण उनके टॉप बल्लेबाजों का नहीं चलना रहा. चौथे नंबर पर आए नितीश कुमार रेड्डी ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन वो भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे. बोल्ड होने के बाद मैदान से बाहर जाते हुए उन्होंने अपना आपा खो दिया और कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने तीसरे ओवर में अभिषेक शर्मा (6) और ईशान किशन (0) को लगातार 2 गेंदों में आउट किया. नितीश ने ट्रेविस हेड के साथ पारी को संभाला, दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रन बनाए. हेड 47 रन बनाकर आउट हुए. नितीश ने संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन 28 गेंदों में 32 के स्कोर पर रवि बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए.

नितीश कुमार रेड्डी ने खोया आप

अपनी विकेट से मायूस हुए नितीश कुमार रेड्डी जब मैदान से बाहर गए तो उन्होंने सीढ़ियों पर चढ़ने से पहले गुस्से में अपना हेलमेट सीढ़ियों पर जोर से फेंक दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

शार्दुल ठाकुर बने मैच के हीरो 

सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 190 रन बनाए थे. बल्लेबाजी पिच पर ये स्कोर कम था और इसका श्रेय शार्दुल ठाकुर को जाता है, जिन्होंने ईशान किशन, अभिषेक शर्मा समेत 4 विकेट चटकाए. इसके लिए उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर भी चुना गया.

191 रनों का पीछा करते हुए निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके जड़े. मिशेल मार्श ने भी 52 रनों की अच्छी पारी खेली थी. लखनऊ ने 5 विकेट से मैच को जीत लिया.




Source


Share

Related post

Australia pace spearhead Cummins to lead SRH for third consecutive season in IPL

Australia pace spearhead Cummins to lead SRH for…

Share SRH captain Pat Cummins. | Photo Credit: The Hindu Australia’s premier fast bowler Pat Cummins was on…
IPL 2026 की नीलामी में कौन बिकेगा सबसे महंगा? क्या टूट जाएगा ऋषभ पंत का 27 करोड़ का रिकॉर्ड?

IPL 2026 की नीलामी में कौन बिकेगा सबसे…

Share इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन यानी आईपीएल 2026 का बिगुल बज चुका है. अगले महीने आईपीएल…
15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का आधिकारिक ऐलान

15 दिसंबर को नहीं… BCCI ने किया IPL…

Share इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 19 के लिए होने वाले ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है.…